बीजापुर (विश्व परिवार)। तेलंगाना और बीजापुर बार्डर एरिया में बड़ी संख्या में जवानों ने प्रतिबंधित भाकपा माओवादियों के बड़े नेताओं को घेर रखा है. करेंगुट्टा की पहाड़ियों में बताया जा रहा है। कि माओवादियों के शीर्ष नेता 500 से ज्यादो की संख्या में मौजूद हैं. जिला रिजर्व गार्ड, बस्तर फाइटर्स, केंद्रीय रिजर्व पुलिस फोर्स, कोबरा बटालियन की टीम मौके पर मोर्चा संभाले हुए हैं. गुरुवार को जवानों ने एनकाउंटर वाली जगह से 3 माओवादियों के शव बरामद किए, मुठठभेड़ स्थल से भारी मात्रा में गोला बारूद और हथियारों का जखीरा बरामद हुआ है. मुठभेड़ बीजापुर और तेलंगाना के बार्डर एरिया पर करेंगुट्टा और दुर्गमगुट्टा के घने जंगल से घिरे पहाड़ियों के बीच चल रही है. मुठभेड़ वाला इलाका रायपुर के करीब 450 किमी दूर है. पीएलजीए के कैडरों को जवानों ने घेरा जिस इलाके में एनकाउंटर जारी है वो इलाका पीपुल्स लिबरेशन गुरिल्ला आर्मी यानि पौएलजीए के बटालियन नंबर 1 का बेस इलाका माना जाता है. ये इलाका माओवादियों का सबसे मजबूत गढ़ रहा है. खुफिया जानकारी मिली थी कि पीएलजीए बटालियन नंबर 1, तेलंगाना राज्य समिति और माओवादियों के दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी से जुड़े 500 से ज्यादा नक्सली जिसमें हार्डकोर माओवादी हिड़मा और दामोदर शामिल हैं, इस क्षेत्र में छिपे हैं. यह एक अहम अभियान है क्योंकि यह पीएलजीए बटालियन नंबर 1 और दंडकारण्य स्पेशल जोनल कमेटी (डीकेएसजेडसी) और तेलंगाना राज्य समिति में माओवादियों के थिंक टैंक को निशाना बनाकर प्रतिबंधित सीपीआई (माओवादियों) की सैन्य ताकत को खत्म करने की लड़ाई साबित होगी वरिष्ठ पुलिस अधिकारी, बीजापुरएनकाउंटर पर पैनी नजर रख रहे अफसर ने बताया कि गुरुवार को 3 माओवादियों के शव बरामद हुए, मुठभेड़ में कई नक्सली घायल भी हो सकते हैं. पूरे इलाके की घेराबंदी कर सचिंग अभियान चलाया जा रहा है. यह अभियान टेस्ट मैच की तरह है. अभियान लंबा चलेगा और हर सत्र रोमांचक होगा. हमें उम्मीद है कि नतीजे हमारे लिए बेहतर आएंगे. हमारे सभी जवान पूरी तरह से ठीक हैं. भीषण गर्मी और उमस के अलावा कोई और दिक्कत नहीं है. जवानों का मनोबल हाई है. अभियान में हेलीकॉप्टर और ड्रोन का इस्तेमाल किया जा रहा है. हमारे जवान पूरी मुस्तैदी के साथ मोर्चे पर डटे हैं।