Home छत्तीसगढ़ कर्रेगुट्टा में नक्सलियों पर कहर, 18 शव बरामद, ऑपरेशन जारी

कर्रेगुट्टा में नक्सलियों पर कहर, 18 शव बरामद, ऑपरेशन जारी

32
0

बीजापुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बीजापुर जिले में सुरक्षाबलों को कर्रेगुट्टा की पहाडिय़ों में बड़ी सफलता मिली है। यहां तडक़े सुबह से शुरू हुई मुठभेड़ में अब तक 20 से 22 नक्सलियों के मारे जाने की सूचना है, जिनमें से 18 के शव बरामद कर लिए गए हैं। यह ऑपरेशन नक्सलियों के एक बड़े गढ़ में चलाया जा रहा है, जिसे सुरक्षा एजेंसियां नक्सलियों की मांद मानती हैं।
सुरक्षाबलों द्वारा किए जा रहे इस व्यापक ऑपरेशन में डीआरजी, कोबरा, सीआरपीएफ और एसटीएफ़ के जवान शामिल हैं, जो नक्सलियों को चारों ओर से घेर कर जवाब दे रहे हैं। इस ऑपरेशन की अहमियत का अंदाजा इस बात से लगाया जा सकता है कि दिल्ली से सीआरपीएफ के महानिदेशक ज्ञानेंद्र प्रताप सिंह लगातार निगरानी बनाए हुए हैं। वहीं छत्तीसगढ़ के एडीजी नक्सल ऑप्स विवेकानंद सिन्हा, सीआरपीएफ आईजी राकेश अग्रवाल और बस्तर आईजी पी. सुंदरराज स्वयं मॉनिटरिंग कर रहे हैं। सूत्रों के अनुसार, यह ऑपरेशन नक्सलियों के खिलाफ अब तक की सबसे बड़ी कार्रवाई साबित हो सकता है। शाम तक और भी नक्सलियों के मारे जाने की संभावना जताई जा रही है। पूरे इलाके को सुरक्षाबलों ने घेर लिया है और अंतिम चरण की कार्रवाई जारी है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here