Home रायपुर Neenu Ittyerah होंगी SECR की पहली महिला जीएम

Neenu Ittyerah होंगी SECR की पहली महिला जीएम

86
0

रायपुर(विश्व परिवार) | रेल मंत्रालय ने दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के जीएम का तबादला कर दिया है और उनके जगह अब Neenu Ittyerah को जोन की नई जीएम नियुक्त किया है. वे वर्तमान में पीसीसीएम Southern Railway के पद पर पदस्थ हैं. लल्लूराम डॉट कॉम के पास मौजूद जानकारी के मुताबिक Neenu Ittyerah भारतीय रेलवे यातायात सेवा के 1988 बैच की अफसर हैं. वे Southern Railway  की पहली महिला परिचालन प्रमुख (operations chief) भी रही हैं. इतना ही नहीं वे 2017 में मदुरैय की पहली महिला डीआरएम भी बनी थी. उन्हें mid-career professionals में Hubert Humphery से 2002 में Fellowship भी मिली हैं |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here