Home रायपुर देशभक्ति के रंग में रंगा नवीन शासकीय औ. प्र. संस्था

देशभक्ति के रंग में रंगा नवीन शासकीय औ. प्र. संस्था

31
0

रायपुर (विश्व परिवार)। देशभक्ति के रंग में रंगा नवीन शासकीय औ. प्र. संस्था परसदा सरारो में 26 जनवरी को 76 वां गणतंत्र दिवस पूरे हर्षोल्लास के साथ मनाया गया। कार्यक्रम का शुभारंभ प्राचार्य श्री सतीश कुमार दास एवम सभी के द्वारा सर्व प्रथम माता सरस्वती एवम विश्वकर्मा भगवान की पूजा अर्चना के बाद ध्वजारोहण से हुआ जिसके बाद सभी ने मिलकर राष्ट्रगान के साथ राजगीत भी गाया। शाला विकास समिति के सदस्यों आगंतुक अतिथिगण और पालकगण के साथ मार्च पास्ट के साथ सर्वप्रथम हाई स्कूल में फिर पंचायत भवन, मिडिल स्कूल, कृषि उपज मंडी, फिर आईटीआई फिर प्राइमरी स्कूल में मार्च पास्ट के साथ सलामी एवं पूरे गांव में भ्रमण किया गया। कार्यक्रम का मंच संचालन प्रशिक्षण अधिकारी श्री दिग्विजय सिंह वर्मा ने बेहद प्रभावशाली ढंग से किया। छात्रों ने गणतंत्र दिवस के महत्व पर प्रभावशाली भाषण प्रस्तुत किए। वहीं प्रतिमा ने अपने जोशीले भाषण से वहां उपस्थित सभी का मन मोह लिया। छात्र योगेश कुमार पाल ने देशभक्ति से ओतप्रोत कविता सुनाकर सभी को प्रेरित किया। इसी श्रृंखला को आगे बढाते हुए संस्थान के बैंड ग्रुप द ग्रुव मेकर्स द्वारा प्रस्तुत गीत के इस बोल सतरंगी रंगों सा उज्ज्वल सा पावन सुंदर देश है मेरा ने खूब तालियां बटोरी और माहौल को देशभक्ति से भर दिया। आईटीआई के प्राचार्य सतीश कुमार दास ने अपने संबोधन में छात्रों और शिक्षकों और अभिभावकगण के परिश्रम और लगन की सराहना की और प्रशिक्षणार्थियों को और हम सभी को अपने स्किल को लगातार अभ्यास के साथ निखारने की बात कही । इस अवसर पर श्री बिहारी राम वर्मा, राकेश सिंह और समिति के सभी सदस्य, विनोद योगेश कुमार पाल, शिवादादा नेताम, विक्रम, धनेश, देवेंद्र, डेरहु, किशन, हितेश, सृष्टि , वैशाली, हामिन, प्रतिमा, सेऊक राम प्रशिक्षणार्थी व समस्त ग्रामवासी उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here