भिलाई(विश्व परिवार)। नगर निगम भिलाई के सभी जोन कार्यालय में प्रत्येक सोमवार को नवीन राशन कार्ड वितरित किया जा रहा है। सुबह 11:00 बजे से 4:00 बजे तक कोऑपरेटिव सोसाइटी के दुकानदार एवं नगर निगम भिलाई के कर्मचारी बैठेंगे। अभी तक जो नागरिक अपना राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करवाए हैं, वह जाकर राशन कार्ड नवीनीकरण करवा सकते हैं। यह सुविधा सभी के लिए प्रदान की जा रही है। अधिक से अधिक संख्या में आकर लाभ उठा सकते हैं। जो राशन कार्ड धारी राशन कार्ड नवीनीकरण नहीं करेंगे भविष्य में उन्हें राशन मिलने में परेशानी हो सकती है। इसलिए इंतजार मत करें। शीघ्र अपना राशन कार्ड नवीनीकरण कारण करवा लेवे। मुखिया को दो फोटो, अपना आधार कार्ड, पुराना राशन कार्ड लेकर जाना होगा उसी के आधार पर राशन कार्ड का नवीनीकरण हो जाएगा।