Home झांसी सौरभ जैन सर्वज्ञ “भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित

सौरभ जैन सर्वज्ञ “भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के अध्यक्ष निर्वाचित

100
0
  • भारत विकास परिषद् विवेकानन्द के बोर्ड मेंबरों ने बहुमत से सौरभ जैन सर्वज्ञ को अध्यक्ष चुना
  • संरक्षक वरुण जैन एवं चुनाव अधिकारी सीए. उज्जवल मोदी के देखरेख में हुई चुनाव प्रक्रिया

झांसी(विश्व परिवार) | नगर की प्रमुख समाजसेवी संस्था भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा का निर्वाचन (चुनाव) संस्था के संरक्षक वरुण जैन एवं चुनाव अधिकारी सीए. उज्जवल मोदी की देखरेख में संपन्न हुआ। जिसमें युवा समाजसेवी सौरभ जैन सर्वज्ञ पूर्ण बहुमत से अध्यक्ष निर्वाचित हुए। इस अवसर पर सर्वश्री पूर्व निवर्तमान अध्यक्ष परनतप शर्मा, सचिव अर्पित सेठ, उपाध्यक्ष अंकित राय, सह-सचिव हर्ष गोस्वामी, सजल जैन चैनू, अंचल जैन “लवी”, गौरव चौधरी, विक्की अग्रवाल, निशांत शुक्ला, नीरज सिंह, संदीप सोनी “जीतू”, इंजि. विकल्प जैन ने नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ को बधाई देते हुए सम्मानित किया। इस अवसर पर नवनिर्वाचित अध्यक्ष सौरभ जैन सर्वज्ञ ने समस्त सदस्यों का आभार जताते हुए कहा कि पूर्व की भांति हम सबको मिलकर सामाजिक सेवा के क्षेत्र में और अधिक ऊर्जा और उत्साह के साथ रचनात्मक कार्यों को गति प्रदान करने की आवश्यकता है जिससे हम सब अपने जीवन में ज्यादा से ज्यादा पुण्य कार्य करके मनुष्य पर्याय को सार्थक कर धन्य कर सकें। उल्लेखनीय है कि सौरभ जैन सर्वज्ञ के प्रभारी रहते हुए कोरोना काल में भारत विकास परिषद् विवेकानन्द शाखा के माध्यम से झांसी महानगर में प्लाज्मा डोनेशन के एक विशेष मुहिम “भलाई की चैन” चलाई गई थी जिसमें कोविड से जूझ रहे हजारों मरीजों को सही समय में प्लाज्मा दिलाकर मानव जीवन बचाने का सार्थक प्रयास हुआ था।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here