भिलाई (विश्व परिवार)। नगर निगम भिलाई क्षेत्र के तालाबों को संरक्षित करने के लिए एनजीटी के माध्यम से निरीक्षण किया गया। चिन्हित तालाबों को रखरखाव उसको व्यवस्थित करने हेतु चयन किया गया था। निगम क्षेत्र में लगभग डेढ़ सौ से अधिक तालाब है। तालाबों पर किसी प्रकार का अवैध कब्जा न होने पाए, इसलिए उसका सीमांकन करने का आदेश प्राप्त हुआ है। इससे यह भी पता चलेगा कि तालाब का क्षेत्रफल क्या है। निगम आयुक्त राजीव कुमार पाण्डेय जोन कमिश्नर अजय सिंह राजपूत को लेकर जुनवानी शीतला तालाब का निरीक्षण करने गए। क्या आवश्यकता है किस प्रकार से सफाई होगी इत्यादि के बारे में चर्चा किया। जोन कमिश्नर के अनुसार तालाब सफाई का टेंडर हो गया है संबंधित एजेंसी दो दिन के अंदर कार्य शुरू कर देगी। जुनवानी शीतला तालाब बहुत ही पुराना अच्छा प्राकृतिक सौंदर्य से भरपूर है। पुराने वृक्ष , बगल में मंदिर है उसका संरक्षण किया जाएगा और बेहतर हो जाएगा। इसके साथ ही आयुक्त ने निर्देश दिया जितने भी निर्माण कार्य हो स्थाई रूप से वहां पर एक बोर्ड लगाया जाए। जिस पर ठेकेदार का नाम, कितने लागत से कार्य हो रहा है, उसका मोबाइल नंबर, पता, तालाब का नाम क्षेत्रफल इत्यादि स्पष्ट होना चाहिए। जिससे कोई भी व्यक्ति आवश्यकता अनुसार बात कर सके जानकारी प्राप्त कर सके। यह देख करके वहां पर काम कर रही श्रीमती राही बाई ने पूछा आप लोग क्या कर रहे हो, जब बताया गया
इस तालाब का साफ सफाई सौंदरीकरण होगा उसने कहा बहुत अच्छा होगा। हम सबकी इच्छा थी कि तलब साफ-सफाई हो जाए। शीतल तालाब से हम लोगों की भावनाएं जुड़ी है। हमारे बच्चे यही खेल कर बड़े हुए हैं।
निरीक्षण के दौरान स्वास्थ्य अधिकारी जावेद अली, अभियंता श्वेता महेश्वर, पुरुषोत्तम सिन्हा, जनसंपर्क अधिकारी अजय शुक्ला, जोन स्वास्थ्य अधिकारी अंकित सक्सेना, स्वच्छता निरीक्षक कमलेश द्विवेदी आदि उपस्थित रहे।