- स्वास्थ्य भवन का घेराव कार्यक्रम के लिए तुता धरना स्थल में 6000 हजार से ज्यादा एनएचएम कर्मी हुए शामिल
- भारी आधी तूफान में भी डटे रहें कर्मी
- 1 माह में निराकरण का दिया आश्वासन
रायपुर (विश्व परिवार)। राष्ट्रीय स्वास्थ्य मिशन (एनएचएम) कर्मियों का स्वास्थ्य भवन घेराव को देखते हुए विभाग के उच्च अधिकारीयों ने संघ के प्रतिनिधि मंडल से मुलाक़ात किया समय पर एनएचएम कर्मियों के मांगो को पूरा करने का दिया भरोसा, मिशन संचालक ने 1 माह में निराकरण करने का दिया आश्वासन
छ ग प्रदेश एन एच एम कर्मचारी संघ के बैनर में ग्रेड पे, नियमितीकरण, मेडिकल अवकाश, स्थानांतरण नीति, सी आर व्यवस्था में सुधार, लंबित 27 प्रतिशत वेतन वृद्धि सहित अन्य मांग को लेकर एकदिवसीय स्वास्थ्य भवन घेराव का कार्यक्रम आयोजित था।
उक्त आयोजन को देखते हुए स्वास्थ्य सचिव द्वारा मांगो के संबंध में चर्चा हेतु संघ के प्रतिनिधियों को आमंत्रित किया संघ के प्रतिनिधि मंडल ने स्वास्थ्य सचिव अमित कटारिया से विभिन्न मांगो के संबंध में सार्थक चर्चा हुए और समय सीमा में पूरा करने का आश्वासन दिया।
तत्पश्चात मिशन संचालक सहआयुक्त डॉ प्रियंका शुक्ला से मांगो के संबंध में संघ के प्रतिनिधिमंडल का मुलाकात किया गया गया, मिशन संचालक सहआयुक्त मैडम ने स्वास्थ्य सचिव द्वारा निर्देशित किया गया हैं की एनएचएम कर्मचारियों के मांगो को एक महीने में अतिशीघ्र पूरा किया जायेगा।
कर्मचारियों की कोई भी समस्या नहीं होंगी तथा आने वाले समय में एनएचएम कर्मचारियों के लिए अच्छे पॉलिसी लाने की बात बोला गया। चर्चा के दौरान स्वास्थ्य मंत्री के प्रतिनिधि भी उपस्थिति थे।
एनएमएच कर्मचारी संघ के प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित कुमार मिरी, कौशलेश तिवारी ने कहा, संघ 20 वर्षों से मांग करता आ रहा है, लेकिन आज पर्यंत तक इस पर कोई ठोस कार्यवाही नहीं की गई, जबकि मणिपुर, मध्यप्रदेश, तमिलनाडु में नियमितीकरण एवं मेडिकल अवकाश जैसे कई महत्वपूर्ण सुविधा दी जा रही है।
संघ की ओर से प्रतिनिधि मंडल में प्रदेश अध्यक्ष डॉ अमित मिरी, कौशलेश तिवारी, डॉ रविशंकर दीक्षित,पूरन दास,हेमंत सिन्हा,पूरन दास, श्याम मोहन दुबे, प्रफुल्ल पाल,संतोष चंदेल,डॉ अलोक शर्मा, संगीता ब्रम्हनोटिया इत्यादि उपस्थित थे।