Home जगदलपुर NMDC प्लांट हादसे में 4 मृतक मजदूरों के परिवार को मिलेगा 10-10...

NMDC प्लांट हादसे में 4 मृतक मजदूरों के परिवार को मिलेगा 10-10 लाख रुपए का मुआवजा, चट्टान धसने से हुई थी मौत

65
0

जगदलपुर (विश्व परिवार)। एनएमडीसी परियोजना क्षेत्र में एलएनटी कंपनी द्वारा एसपी थ्री का निर्माण कार्य किया जा रहा है जहाँ 27 फरवरी को बड़ा हादसा हुआ जब एक बड़ी पहाड़ की चट्टान को रॉक ब्रेकर द्वारा तोड़ा जा रहा था बगल में मजदूर रिटेर्निंग वाल बना रहे है अचानक पूरी की पूरी चट्टान धस गई और उस चट्टान के नीचे दब कर 4 मजदूरो की जान चली गई । बुधवार को किरंदुल परियोजना अस्पताल में चारों मृतक मजदूरो के शव का पोस्टमार्टम किया गया लौह नगरी की जनता पोस्टमार्टम की जगह मौजूद थी। यहां उस व$क्त जबरदस्त हंगामा हो गया जब एलएनटी कंपनी का कोई भी अधिकारी वहां नही आया। उत्तर प्रदेश बिहार संस्कृति परिषद के लोग वहां पहुच मृतकों को आर्थिक मदद करने की मांग करने लगे उस दौरान एनएमडीसी के मुख्य महाप्रबंधक पद्मनाभ नाईक, कार्मिक प्रबंधक बी के माधव और एनएमडीसी का पूरा अमला मौजूद था । पहले 2 लाख देने की बात एलएनटी कंपनी ने कही। काफी हंगामा के बाद एलएनटी कंपनी ने 5 लाख और एनएमडीसी ने 5 लाख रुपए कुल 10 लाख एक एक व्यक्ति को दिए । चारो मजदूरो को एम्बुलेंस से उनके ग्रह ग्राम भेजा गया साथ मे हर एम्बुलेंस में एक एक आदमी और 25- 25 हजार दिए गए उस दौरान एसडीएम बड़े बचेली विवेक चंद्रा वहा मौजूद थे जिनकी निगरानी में शव को उनके ग्रह ग्राम रवाना किया गया।पूरे मामले की जांच एसडीएम कर रहे है कई लोगो के बयान लिए जा रहे है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here