Home रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पार्षदों, विद्यार्थियों सहित रेल्वे स्टेशन चौक से...

उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पार्षदों, विद्यार्थियों सहित रेल्वे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक तक स्वच्छता रैली निकालकर स्वच्छ पर्यावरण के प्रति अलख जगाई

29
0
  • विद्यार्थियों ने स्वच्छ सिग्नेचर कैम्पेन में भाग लिया, सामूहिक स्वच्छता शपथ ली
  • सभी नागरिक स्वच्छता में सहभागी बनें, अपने घर परिवार से सफाई का प्रारंभ करें – उत्तर विधायक

रायपुर(विश्व परिवार)। आज स्वच्छता ही सेवा अभियान के अंतर्गत नगर पालिक निगम रायपुर के जोन 2, स्वास्थ्य विभाग स्वच्छ भारत मिशन शाखा ने राष्ट्रीय सेवा योजना शाखा दुर्गा कालेज , नेहरू युवा केन्द्र रायपुर, स्वामी आत्मानंद शासकीय शहीद स्मारक उत्कृष्ट शाला ने एक साथ राजधानी शहर रायपुर में दुर्गा कालेज एवं स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक स्कूल के विद्यार्थियों की सक्रिय सहभागिता से रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा , नगर निगम एमआईसी सदस्य सर्व ज्ञानेष शर्मा, सुरेष चन्नावार, सुन्दर जोगी, पूर्व नेता प्रतिपक्ष सूर्यकांत राठौड, पार्षद तिलक पटेल, पूर्व पार्षद सुरेन्द्र सिंह छाबडा, भावेष पिथालिया, राधेश्याम विभार, पूर्व पार्षद प्रतिनिधि सुभाष अग्रवाल, जोन 2 जोन कमिश्नर डाॅ. आर.के. डोंगरे, कार्यपालन अभियंता स्वच्छ भारत मिशन रधुमणी प्रधान, जोन कार्यपालन अभियंता शेखर सिंह, स्वच्छ भारत मिशन शाखा सहायक अभियंता पीडी घृतलहरे, सहायक स्वास्थ्य अधिकारी रवि लावनिया, सोशल डेव्हलपमेंट ऑफिसर डाॅ. संगीता ठाकुर, दुर्गा कालेज, रासेयो शाखा प्रभारी अधिकारी सुनीता चैरसिया, गणमान्यजनों, सामाजिक कार्यकर्ताओं की उपस्थिति में रेल्वे स्टेशन चौक से फाफाडीह चौक तक स्वच्छता रैली निकालकर नागरिको को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति अलख जगाते हुए जागरूक बनाया गया।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने पार्षदों सहित मंच से दुर्गा कालेज, रासेयो शाखा , स्वामी आत्मानंद शहीद स्मारक शासकीय उत्कृष्ट शाला के विद्यार्थियों को स्वच्छता परमो धर्मः की थीम पर आधारित ड्राइंग स्पर्धा सहित विविध सकारात्मक स्पर्धाओं में श्रेष्ठ प्रदर्शन हेतु प्रषस्ति पत्र देकर सम्मानित कर प्रोत्साहित किया । रायपुर उत्तर विधायक ने सभी उपस्थितजनों को स्वच्छ पर्यावरण के प्रति सामूहिक शपथ दिलवायी ।
रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने कहा कि स्वच्छता के लिये प्रत्येक नागरिक को आगे आकर संकल्प लेना चाहिए एवं सबसे पहले सफाई अपने घर परिवार आंगन की करनी चाहिए और फिर इसी तरह अपने मोहल्ले वार्ड जोन, नगर, राज्य एवं देष को स्वच्छ बनाने सहभागिता सक्रियता से दर्ज करवानी चाहिए। रायपुर उत्तर विधायक ने कहा कि स्वच्छता को स्वभाव एवं संस्कार बनाने का कार्य प्राचीन भारत में महाप्रभु श्री जगन्नाथ के उड़िसा पुरी धाम में दिव्य मंदिर की स्थापना के साथ ही प्रारंभ हो गया था एवं उस समय से अब तक पुरी के राजा महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के समय उनके मार्ग की सोने की बुहारी से बुहार कर स्वच्छता कायम करते है। यह सिलसिला राजधानी रायपुर में भी परंपरागत रूप से गायत्री नगर में हर वर्ष रथ यात्रा के दिन महाप्रभु जगन्नाथ की रथ यात्रा के समय उनके मार्ग को सोने की बुहारी से बुहार कर स्वच्छता कायम करके छत्तीसगढ के राज्यपाल एवं मुख्यमंत्री द्वारा किया जाता है। इस प्रकार पूरे देश में प्राचीनकाल से ही स्वच्छता नागरिको के जीवन का स्वभाव एवं संस्कार रही है। पहले विवाह भी स्वच्छता के आधार पर तय हुआ करते थे। रायपुर उत्तर विधायक पुरंदर मिश्रा ने मंच से इस संबंध में स्वच्छता को लेकर एक निजी संस्मरण बताया । उन्होने बताया कि उनका विवाह भी इस आधार पर तय हुआ कि उनकी धर्मपत्नी जीवन में स्वच्छता को काफी पसंद करती है। प्रारंभ से ही वे घर आंगन परिवार में स्वच्छता को प्रतिदिन महत्व देती है। उनकी इस स्वच्छता पसंद को देखकर उनकी माता एवं परिवार के वरिष्ठ जनों ने विवाह तय कर दिया था। जिसे उन्होने माता जी की आज्ञा मानकर स्वीकार किया। तब माता जी ने उन्हें बताया कि जहां स्वच्छता होती है वहां लक्ष्मी माता की कृपा होती है। उत्तर विधायक ने सभी नागरिको से जीवन में स्वच्छता को महत्व देने का आव्हान किया। कार्यक्रम का संचालन एवं आभार प्रदर्शन जोन 2 के सहायक अभियंता पीडी घृतलहरे ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here