Home धर्म ‘जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, प्रयास जरूरी

‘जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, प्रयास जरूरी

30
0
  • न्यायमूर्ति गंगापुरवाला ने समझाया » सीए परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का सत्कार

छत्रपति संभाजीनगर (विश्व परिवार)। दिगंबर जैन समाज के सीए परीक्षा में सफलता प्राप्त करने वाले विद्यार्थियों को स्मृति चिन्ह व शाल, नारियल देकर सम्मानित करने के कार्यक्रम में मार्गदर्शन कर रहे थे।
बॉम्बे उच्च न्यायालय के न्यायाधीश संजय गंगापुरवाला ने कहा कि जीवन में कुछ भी आसानी से नहीं मिलता, प्रयास बेहद जरूरी हैं। उन्होंने हमेशा अपनी शिक्षा पर ध्यान देकर सामाजिक व धार्मिक कार्यक्रमों में शामिल होने की आवश्यकता पर भी जोर दिया। यह शिखर मंदिर परिसर में खंडेलवाल राजाबाजार श्री खंडेलवाल दिगंबर जैन पंचायत पार्श्वनाथ मंदिर में 46वें वर्षगांठ दिवस के उपलक्ष्य में विभिन्न धार्मिक, सामाजिक, सांस्कृतिक व जनकल्याणकारी कार्यक्रम आयोजित किए गए। इसी के अंतर्गत आयोजित सत्कार कार्यक्रम की अध्यक्षता उच्च न्यायालय के न्यायमूर्ति गंगापुरवाला ने की। प्रमुख अतिथि के रूप में मुंबई उच्च न्यायालय के सेवानिवृत्त न्यायाधीश के यू चांदीवाल, मध्य विधानसभा चुनाव क्षेत्र के विधायक प्रदीप जायस्वाल, सीए एसोसिएशन की अध्यक्ष रूपाली बोथरा, उपाध्यक्ष अमोल गोधा, अशोक अजमेरा, हेमंत बाकलीवाल, विजय चांदीवाल, राजकुमार पांडे, सुनील पाटनी उपस्थित थे। आरंभ में उपस्थित अतिथियों ने भगवान शांतिनाथ के छायाचित्र को पुष्प अर्पित कर दीप जलाया। मंगलाचरण णमोकार भक्ति मंडल की ओर से किया गया। प्रस्तावना पंचायत अध्यक्ष महावीर पाटणी ने रखी। संचालन सचिव प्रकाश अजमेरा ने किया।
इनकी रही उपस्थिति इस अवसर पर न्यायमूर्ति द्वय ने सीए परीक्षा पास करने वाले विद्यार्थियों का मार्गदर्शन किया। साथ ही सफल विद्यार्थियों को भविष्य के लिए शुभकामनाएं दीं। इस अवसर पर सीए रौनक शैलेश चांदीवाल रयन लोहाङे , आयुशी बिनायके, अक्षय काला , अभिजीत रावका, मानव कासलीवाल, काजल कासलीवाल, जैनम दगडे, वृषभ गंगवाल, यशिता कासलीवाल, ऐश्वर्या अजमेरा, श्रेया सेठी, प्रतीक्षा अजमेरा , प्रतिष्ठा पाटणी, सुजीत कासलीवाल का सत्कार किया गया। इसी के साथ पंचायत समिति के जूनियर इंजीनियर प्रतीक्षा पाटणी और मंदिर में हमेशा सहयोग करने वाले निलेश पाटणी को शाल व स्मृतिचिन्ह देकर सम्मानित किया गया। इस अवसर पर ट्रस्टी अरुण पाटणी, एड यतिन ठोले किरण पहाडे, महावीर ठोले, जितेंद्र पाटणी, चदा कालीवाल, नीता ठोले, संतोष सेठी आदि सहित स्वस्ति ग्रुप महिला मंडल के सदस्य व समाज के नागरिक बड़ी संख्या में उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here