Home Blog छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की आज अधिसूचना जारी

छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स के गठन की आज अधिसूचना जारी

59
0

नवा रायपुर- प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी की संकल्पना ” सहकार से समृद्धि” को साकार करने छत्तीसगढ़ अब अग्रणी राज्यो में है। इस दिशा में केंद्रीय गृह तथा सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के मंशा अनुरूप छत्तीसगढ़ में नवीन बहुउद्देशीय पैक्स, डेयरी तथा मत्स्य समितियों के गठन की कार्ययोजना बनाई गई, जिसे कार्यरूप में परिणित करने के लिए मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय के दिशा-निर्देश पर राज्य शासन द्वारा छत्तीसगढ़ में 532 नवीन पैक्स सोसाइटी के गठन की अधिसूचना आज दिनांक 04.04.2025 को जारी की गई है। माननीय केंद्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह द्वारा रायपुर में “सहकार से समृद्धि” पर ली गई पहली बैठक दिनांक 25.08.2024 में छत्तीसगढ़ प्रदेश में पैक्स की संख्या बढ़ाने तथा पैक्स की पहुँच गाँव-गाँव तक ले जाने की मंशा को इस निर्णय के साथ पूरा किया गया।

532 नवीन सहकारी समितियों के गठन से अब किसानों को अपने गांव में ही किसानो को कृषि ऋण के साथ खाद-बीज लेने, माइक्रो-एटीएम से राशि आहरण की सुविधा मिलेगी। इस नवीन पैक्स में कामन सर्विस सेंटर, जनऔषधि केंद्र तथा किसान समृद्धि केंद्र का संचालन किया जाएगा। इससे प्रदेश के किसानों को उनके ग्राम में ही समस्त सुविधाएं प्राप्त हो सकेगी।

इस संबंध में आयुक्त सहकारिता व पंजीयक सहकारी संस्थायें, छत्तीसगढ़ श्री कुलदीप शर्मा ने कहा कि माननीय केन्द्रीय गृह व सहकारिता मंत्री श्री अमित शाह के दिशा-निर्देश व माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णुदेव साय तथा सहकारिता मंत्री माननीय श्री केदार कश्यप के मार्गदर्शन से 532 पैक्स का गठन किया गया है, जिससे समितियो के सुविधाए ग्रामीण अंचल पर उपलब्ध होंगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here