Home रायगढ़ छत्तीसगढ़ में अब मजदूरों को 5 रुपये में मिलेगा भोजन

छत्तीसगढ़ में अब मजदूरों को 5 रुपये में मिलेगा भोजन

37
0

रायगढ़(विश्व परिवार) | छत्तीसगढ़ में अब आर्थिक रूप से कमजोर वर्ग को राहत देने के लिए छत्तीसगढ़ में सरकार के द्वारा अब सस्ता और अच्छा भोजन देने की व्यवस्था शुरू की गई है। श्रमिक वर्ग को इसके लिए केवल ₹5 देने होंगे। उन्हें भरपेट भोजन उपलब्ध कराने वाला दूसरा केंद्र कोरबा जिले में शुरू हो गया है। प्रदेश के 22 जिलों में इस प्रकार की योजना पर आगामी दिनों में काम किया जाना है।

छत्तीसगढ़ सरकार के द्वारा पिछले दिनों कैबिनेट में लीए गए निर्णय के अंतर्गत इसकी योजना को ऊंचाई दी जा रही है। श्रम करने के साथ जीविका चलाने वाले लोगों का ख्याल इस योजना में रखा गया है। अंग्रेजों के विरुद्ध मोर्चा खोलने वाले शहीद वीर नारायण सिंह के नाम पर अनन योजना शुरू की गई। कोरबा के बुधवारी बाजार क्षेत्र में इस केंद्र का शुभारंभ श्रम और उद्योग मामलों के कैबिनेट मंत्री लखन लाल देवांगन ने किया। योजना का क्रियान्वयन श्रम विभाग कर रहा है। श्रम विभाग अधिकारी ने इस मौके पर श्रमिकों के लिए संचालित की जा रही योजनाओं के बारे में विस्तार से प्रकाश डाला। वही श्रमिकों ने इस योजना को अपने लिए अच्छा बताया।

जिला भाजपा अध्यक्ष डॉ राजीव सिंह ने कार्यक्रम को संबोधित करते हुए बताया कि छत्तीसगढ़ सरकार सर्वहारा वर्ग के लिए काम कर रही है। श्रमिकों से जुड़ी हुई समस्या को ध्यान में रखने के साथ शहीद वीर नारायण अन्य योजना का शुभारंभ किया गया है। उद्योग और श्रम क्षेत्र में काम करने लोगों को योजना की शुरुआत होने से भोजन के लिए चिंता नहीं करनी पड़ेगी। जिला सहकारी बैंक के पूर्व अध्यक्ष देवेंद्र पांडे ने भी सरकार के द्वारा किए जा रहे कामकाज को लेकर बात राखी।

उद्योग श्रम विभाग के मंत्री लखन लाल देवांगन ने मीडिया से बातचीत करते हुए बताया प्रदेश में पहले भी भाजपा सरकार के द्वारा इस प्रकार की योजना चलाई गई थी । विष्णु देव के नेतृत्व वाली हमारी सरकार ने एक बार फिर इस योजना पर काम किया है। मजदूरों की हमें चिंता है इसलिए इस योजना को प्रारंभ किया गया। 72 प्रकार की योजनाएं प्रदेश में श्रमिकों के लिए चलाई जा रही है। कई मामलों में उन्हें आर्थिक सहायता दी जा रही है इसके अंतर्गत कई करोड़ की राशि बड़ी संख्या में श्रमिकों के खाते में ट्रांसफर की गई है।

श्रम विभाग के द्वारा आयोजित किए गए इस कार्यक्रम में विभाग के अधिकारियों के अलावा जिला भाजपा के पूर्व अध्यक्ष अशोक चावलानी सहित गोपाल मोदी, प्रफुल्ल तिवारी, अजय विश्वकर्मा, परविंदर सिंह, क्षेत्र के लोग उपस्थित थे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here