- कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंप लगाई न्याय की गुहार
जशपुर (विश्व परिवार)। कुनकुरी स्थित हॉलीक्रॉस नर्सिंग कॉलेज एक गंभीर विवाद में घिर गया है, जहां की एक हिन्दू छात्रा ने कॉलेज की प्रिंसिपल सिस्टर विंसी जोसेफ पर धर्मांतरण का दबाव डालने और मानसिक उत्पीडऩ का आरोप लगाया है। छात्रा का कहना है कि जब उसने ईसाई धर्म अपनाकर नन बनने से इंकार किया, तो उसे न केवल हॉस्टल से निकाल दिया गया बल्कि कॉलेज परिसर में प्रवेश तक से रोक दिया गया।पीडि़ता के अनुसार, उसने कॉलेज में फस्र्ट ईयर में दाखिला लिया था और लगभग तीन महीने बाद से ही प्रिंसिपल द्वारा उस पर लगातार धर्म परिवर्तन का दबाव बनाया जाने लगा। जब उसने इस प्रस्ताव को ठुकरा दिया, तो उसके साथ भेदभाव शुरू हो गया। अब वह छात्रा फाइनल ईयर में है और आरोप लगाती है कि 1 अप्रैल 2024 को उसे हॉस्टल से निकाल दिया गया और कॉलेज के अंदर भी आने नहीं दिया गया। छात्रा ने यह भी बताया कि प्रबंधन ने उसे वार्षिक परीक्षा से वंचित करने की कोशिश की। जब उसने उच्च अधिकारियों से शिकायत करने की चेतावनी दी, तब जाकर उसे परीक्षा में बैठने दिया गया, लेकिन प्रैक्टिकल परीक्षा से बाहर करने का प्रयास किया गया।
इस पूरे घटनाक्रम को लेकर छात्रा ने जशपुर कलेक्टर और एसपी को ज्ञापन सौंपते हुए न्याय की गुहार लगाई है। उसने मांग की है कि कॉलेज प्रबंधन, विशेष रूप से प्रिंसिपल विंसी जोसेफ के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जाए। वहीं, इस मामले में प्रिंसिपल विंसी जोसेफ ने छात्रा के सभी आरोपों को खारिज करते हुए उन्हें बेबुनियाद बताया है। इस प्रकरण को लेकर जिले में आक्रोश फैल गया है। विश्व हिंदू परिषद के जिला प्रमुख करनैल सिंह ने बयान जारी कर कहा है कि गरीब हिन्दू छात्रा को धर्म परिवर्तन के लिए प्रताडि़त किया गया है। उन्होंने कॉलेज को तत्काल बंद करने और दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की मांग की है। यह मामला अब प्रशासन और समाज दोनों के लिए एक गंभीर चिंता का विषय बन गया है, जहां शिक्षा संस्थानों में धर्मांतरण जैसे संवेदनशील मुद्दे सामने आ रहे हैं।