Home धर्म ओ पालन हारे सर्वगुण से न्यारे, तुमरे बिन हमरा कोई नहीं…….

ओ पालन हारे सर्वगुण से न्यारे, तुमरे बिन हमरा कोई नहीं…….

29
0
  • आचार्य श्री विद्यासागर महाराज स्मृति में संगीतमय पूजन और भक्ति में झूमे श्रावक

ललितपुर (विश्व परिवार)। जनजन के संत शिरोमणि आचार्यश्रेष्ठ विद्यासागर महाराज के स्मृति में नगर के जैन मंदिरो में प्रातःकाल प्रभु अभिषेक के उपरान्त गुरु भक्ति की धूम रही। सामूहिक संगीतमय पूजन में जहां भक्तों ने विश्ववंदनीय आचार्य श्री को नमन किया और अर्ध समर्पित किए वहीं गुरु भक्ति ओ पालन हारे र्निगुण और न्यारे, तुमरे बिना हमरा कोई नहीं, की भक्ति में श्रावक झूम उठे।
पार्श्वनाथ दिगम्बर जैन अटा मंदिर में क्षुल्लक श्री विश्वप्रभु सागर महाराज के सानिध्य में प्रातःकाल श्रीजी अभिषेक के उपरान्त शान्तिधारा हुई जिसका पुर्याजन अजय जैन गंगचारी, धन्यकुमार सिंघई एड सैदपुर, प्रमोद जैन गुरसौरा, राजीव सिरसौद महेन्द्र कुमार मनोज जैन ज्वैलर्स, सुनील बछरावनी सिंघई मनोज जैन बबीना परिवार ने किया। पं० संतोष जैन अमृत के मार्गदर्शन में आचार्य श्री की संगीतमय पूजन हुई जिसमें दिगम्बर जैन पंचायत समिति, के साथ महिला मण्डल एवं पाठशाला की वहिनों ने भक्तिपूर्वक अर्ध समर्पित किए। इस मौके पर प्रमुख रूप से जैन पंचायत के अध्यक्ष डा० अक्षय टडैया, महामंत्री आकाश जैन, सनत जैन खजुरिया, अक्षय अलया, संजय सराफ, प्रकाश जैन अनमोल, प्रेमचंद विरधा, सुरेन्द्र जैन, अजय कैलगुवा, सुदीप मौहनी वीरू कडंकी मौजूद रहे। ब्रहमचारिणी मीना जैन, रिचा समैया, अनीता मोदी के अतिरिक्त श्राविका अंजना बुखारिया, अजलि सराफ, उमा सैदपुर, किरण सतभैया ने आचार्य छत्तीसी विधान में मंगलकलश स्थापित की। सायंकाल कपूरचंद लागौन परिवार द्वारा श्रीजी की आरती के उपरान्त आचार्य श्रेष्ठ विद्यासागर महाराज की आरती हुई जिसमें श्रद्धालुजनों ने श्रद्धापूर्वक भक्ति की। आदिनाथ जैन बडा मंदिर में प्रभु अभिषेक शान्तिधारा में अतुलजैन गांधी, कैलाश जैन देवरान, हुकुमचंद भावनी, अमित जैन के अतिरिक्त प्रबंधक आनंद जैन भावनगर, अजित जैन गदयाना, कुशल चंद जैन एड ने पुण्यार्जन किया। इसके अतिरिक्तनगर के अभिनंदनोदय तीर्थ क्षेत्रपाल मंदिर, जैन, पार्श्वनाथ समोवशरण जैन मंदिर नईवस्ती, शान्तिनाथ मंदिर गांधीनगर, पार्श्वनाथ जैन मंदिर कालौनी, इलाइट जैन मंदिर, आदिनाथ मंदिर सिविल लाइन, चन्द्रप्रभु जैन मंदिर डोढाघाट, जैन मंदिर वाहुवलिनगर, मुनिसुव्रतनाथ जैन मंदिर ज्ञानोदय में आदिनाथ भगवान का अभिषेक पूजन के साथ आचार्य श्री की पूजन हुई जिसमें भक्तजन भक्तिपूर्वक सम्मलित हुए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here