रायपुर.{ विश्व परिवार } राज्य कार्यालय, खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर द्वारा दिनांक 26.10.2024 को खादी महोत्सव एवं स्वच्छता ही सेवा अभियान के तहत केन्द्रीय विद्यालय क्रमांक 1, डब्ल्यू आर एस कालोनी, रायपुर के विद्यार्थियों एवं अध्यापकों को शपथ दिलवाई गई। राज्य कार्यालय द्वारा खादी और ग्रामोद्योग आयोग के कार्यक्रमो , योजनाओ की जानकारी दी गई। सभी लोगो को अपने आसपास स्वच्छता बनाए रखने और दुसरो को भी स्वच्छ भारत मिशन का प्रचार-प्रसार करनें के लिए प्रयास करने तथा खादी और ग्रामोद्योग तथा अन्य स्थानीय उत्पादों का उपयोग करने एवं आत्मनिर्भर भारत के लक्ष्य को साकार करने का आग्रह किया गया। शपथ कार्यक्रम में विद्यालय के उप प्रधानाचार्य, अध्यापकों एवं खादी और ग्रामोद्योग आयोग, रायपुर के अधिकारी, कर्मचारी शामिल हुए।