Home धर्म 9 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से 9:36 तक विश्व कल्याण के...

9 अप्रैल को प्रातः 8:00 बजे से 9:36 तक विश्व कल्याण के लिए णमोकार महामंत्र का सामूहिक जाप श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में होगा

373
0

भिलाई (विश्व परिवार)। श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में दिनांक 9 अप्रैल को विश्व कल्याण के लिए पूरे विश्व में इस दिव्य महामंत्र के साथ अपने आत्म कल्याण के लिए एक साथ महामंत्र नमोकर का जाप दिनांक 9 अप्रैल को प्रात : 7.30 बजे से 9:36 तक श्री त्रिवेणी जैन तीर्थ सेक्टर 6 में होगा . जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन महिला क्लब सकल जैन समाज के तत्वाधान में जैन भवन प्रांगण में विशाल आयोजन होगा
जिसमें जैन धर्म के सभी आमनाओं के समस्त सम्मानित महानुभाव सभी समिति सदस्य गण सर्व धर्म के भक्तगण को. जैन मिलन जैन ट्रस्ट जैन महिला क्लब सकल जैन समाज भिलाई आपको सादर आमंत्रित करते हैं
जानकारी देते हुए प्रचार प्रसार प्रभारी प्रदीप जैन बाकलीवाल ने बताया की नवकार मंत्र के लिए आयोजन स्थल जैन भवन सेक्टर 6 के लिए जैन मिलन के अध्यक्ष मुकेश जैन भावेश भाई शाह महावीर बेगानी महावीर प्रकाश निगोटिया सोमेश जैन भागचंद जैन श्रीमती पारस जैन श्रीमती नीना जैन आदि समिति सदस्य तैयारी कर रहे हैं।
जीटो संस्था द्वारा इसका सीधा प्रसारण किया जाएगा।
आप सभी सब परिवार पधार कर इस विश्व कल्याण के आयोजन को सफल बनाएं क्रांतिकारी राष्ट्र संत संजय मुनि जी ने आवाहन किया है कि आप सभी अपने और परिवार की समृद्धि के साथ संपूर्ण विश्व जगत एवं राष्ट्र की उन्नति के लिए (यथासंभव णमोकार महामंत्र जाप की नौ बार माला अवश्य फेरें )
इस आयोजन में अपनी सहभागिता समय पर पधारकर अवश्य दें आप सबकी गौरवशाली उपस्थिति प्रार्थनीय है।
दिनांक 10 अप्रैल को प्रातः 6:00 बजे भगवान महावीर स्वामी जन्म कल्याण महोत्सव पर भगवान महावीर स्वामी जी के मंगल अभिषेक 7:00 बजे तत्पश्चात ध्वजारोहण स्वल्प आहार और भगवान महावीर स्वामी के जन्म कल्याण पर भव्य शोभा यात्रा पश्चात मंगल अभिषेक शांति धारा और मिलन चर्चा होगी।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here