Home धर्म तुमसे लागी लगन के रचयिता माणकचंद पाटनी की 29वी पुण्यतिथि पर 18...

तुमसे लागी लगन के रचयिता माणकचंद पाटनी की 29वी पुण्यतिथि पर 18 दिसंबर को एक शाम पंकज जी के नाम भजन संध्या होगी आयोजित

52
0

अजमेर(विश्व परिवार)। एक ऐसे भजन गायक श्री माणकचंद पाटनी”पंकज” जिन्होंने एक ऐसा गीत ऐसा भजन रच करके दिया जो आज संपूर्ण विश्व में गाया जाता है। जो एक ऐसा भजन दे गए जो प्रभु के समीप ले जाता है।
उस भजन को सुनकर हर कोई मंत्र मुग्ध हो जाता हैं यहां तक की हर कोई मांगलिक आयोजन में बैंड बाजों पर और मंदिरों में इस भजन को बड़े ही भक्ति भाव के साथ गाते है ।उस भजन के बोल हैं तुमसे लागी लगन ले लो अपनी शरण पारस प्यारा मेटो मेटोजी संकट हमारा यह ऐसा गीत है जो युगों युगों तक अविस्मरणीय रहेगा।
आज के दौर में जहां भौतिकता के भजन गाए जाने लगे हैं वैसे में भी इस भजन का कोई सानी नहीं है।
ऐसे भजन गायक जैन जगत की धरोहर जो सचमुच माणक मोती थे उनकी 29वीं पुण्यतिथि पर श्री पारसनाथ दिगंबर जैन मंदिर पार्श्वनाथ कॉलोनी वैशाली नगर अजमेर में एक शाम पंकज के नाम भजन संध्या दिनांक 18 दिसंबर 2024 शाम 7:00 बजे से होगी। इस भजन संध्या के मुख्य संगीतकार श्री *निर्मल गंगवाल एंड पार्टी होगी।
सचमुच उनके परिवार के विनयचंद, श्रेयांस, हर्ष, सौरभ, सिद्धार्थ, सिद्धांत, अर्हम, रयांश, आयू एवं समस्त पाटनी परिवार सकल दिगंबर जैन समाज अजमेर के सहयोग से प्रतिवर्ष उनकी स्मृति में यह भजन संध्या आयोजित करता है जो सचमुच में अपने आप में एक प्रेरणादायक उदाहरण है। श्री पाटनी को इससे अच्छी सच्ची श्रद्धांजलि और सच्ची स्मृति नहीं हो सकती।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here