Home जबलपुर कार्तिक वदी 13 “धनतेरस” की शुभ बेला में सुबह 7.30 बजे से...

कार्तिक वदी 13 “धनतेरस” की शुभ बेला में सुबह 7.30 बजे से श्री पिसनहारी तीर्थ की पहाड़ी पर प्रथम बार आयोजित 1008 पदम् प्रभु भगवान,महामस्तकाभिषेक सम्पन्न

43
0

जबलपुर(विश्व परिवार)। जबलपुर नगरी में श्रमण संस्क्रति के जैन तीर्थ श्री पिसनहारी मढ़िया जी में, आज से लगभग 700 वर्ष पूर्व, गोंडवाना काल में, बूढ़ी पिसनहारी दाई माँ के द्वारा पहाड़ पर विराजित जैन धर्म 24 तीर्थंकर परम्परा के छठवें तीर्थंकर 1008 पदम् प्रभु भगवान के जन्म एवं तप कल्याणक के सुअवसर पर प्रथम बार पहाड़ी पर आयोजित, रजत कलशों से भगवान का महा मस्तिकाभिषेक एवं शांति धारा, संगीतमयी पूजन सादे परन्तु भव्यता के साथ आज दिनाँक 30 अक्टूबर दिन बुधवार, कार्तिक वदी 13 “धनतेरस” की शुभ बेला में सुबह 7.30 बजे से सम्पन्न हुआ।
इस अवसर पर मंगल सानिध्य देते हुए बाल ब्र.संजय भैया जी पनागर, एवं बाल ब्र.विनोद भैया जी,ब्रह्चारणी बबली दीदी,मौजूद थे, जिनके धीर गंभीर स्वरों में उच्चारित जैन स्त्रोतों से तीर्थाधिपति पद्मप्रभु की रजत कलशों से शांति धारा का सौभाग्य कैलाशचन्द्र मट्टू भैय्या,संजय अरिहन्त,पराग जैन,एवं पार्श्वनाथ पूजन मंडल के सदस्यों ने प्राप्त किया साथ ही आज के इस विशेष दिवस पर उपस्थित सैकडों धर्मप्रेमियों ने भी प्रभु का अभिषेक करने का सौभाग्य प्राप्त किया। ट्रस्ट कमेटी के राजेश जैन राजू साइकिल ने बतलाया कि आज के दिन श्री 1008 पदम् प्रभु भगवान का जन्म एवं तप कल्याणक है एवं वे ही श्री पिसनहारी मढ़िया जी के मूल नायक है अतः उनकी पूजन अभिषेक से अनुपम लाभ प्राप्त कर अपने सौभाग्य में व्रद्धि करें इस अवसर पर प्रसिद्ध धार्मिक उद्घोषक अमित पड़रिया ने उपस्थित जनसमूह को पिसनहारी मढ़िया जी तीर्थ के ऐतिहासिक महत्व को रेखांकित किया एवं आज के महत्व को बतलाया, इस अवसर पर तीर्थंकर बालक का पालना झुलाने का अवसर समस्त उपस्थित श्रद्धालुओं ने प्राप्त किया ।
इस अवसर पर श्री पिसनहारी मढ़िया जी तीर्थ ट्रस्ट कमेटी के उपाध्यक्ष संजय चौधरी, प्रधानमंत्री संजय अरिहन्त,कैलाश मट्टू,सुबोध कामरेड,कार्यकारणी सदस्य राजू साइकिल,सतेन्द्र जग्गू सहित सैकड़ों धर्म प्रेमी स्त्री पुरुष मौजूद रहे,समस्त ट्रस्टियों द्वारा समस्त धर्म प्रेमी जनसमूह का इस पुनीत अवसर पर उपस्थित होने का आभार प्रकट किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here