जयपुर (विश्व परिवार)। पूरे विश्व को ‘जीओ और जीने दो’ का दिव्य संदेश देने वाले विश्व वन्दनीय भगवान महावीर के 2624 वें जन्म कल्याणक महोत्सव (महावीर जयंती समारोह ) के उपलक्ष्य में समाज बन्धुओं द्वारा स्टेशन रोड स्थित केन्द्रीय रेलवे अस्पताल में मरीओ को फल व मिठाई वितरित किए गए। इस मौके पर राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा एवं संयुक्त मंत्री आर के जैन रेलवे ने भगवान महावीर के जीवन चरित्र एवं महावीर जयंती के महत्व पर प्रकाश डाला। कार्यक्रम के दौरान डाॅ. एल एन नैनवाल, चिकित्सा निदेशक डॉ रुचि जैन, सीनियर डीएमओ डाॅ मनीष पबडी, राजस्थान जैन सभा जयपुर के उपाध्यक्ष विनोद जैन कोटखावदा, संयुक्त मंत्री आर के जैन रेल्वे, समाजसेवी तारा चन्द गोधा, अरुण जैन रेवड़ी वाला, ऊषा बडजात्या, सुनील जैन, प्रदीप जैन, राजेन्द्र बैद,महिमा जैन, शशि जैन रेवड़ी वाले सहित बडी संख्या में गणमान्य लोग उपस्थित रहे। शत्रुघ्न गुप्ता ने आगंतुकों का स्वागत किया।