Home रायपुर अवतरण दिवस एवं शरदपूर्णिमा के अवसर पर गरीबो को 1008 भोजन के...

अवतरण दिवस एवं शरदपूर्णिमा के अवसर पर गरीबो को 1008 भोजन के पैकेट का वितरण कराया गया

35
0

कोटा(विश्व परिवार)। शरद पूर्णिमा के पावन अवसर पर एवं संत शिरोमणि आचार्य श्री विद्यासागर जी महाराज और नव आचार्य श्री समय सागर जी महाराज आर्यिका रत्न ज्ञानमति माताजी के अवतरण दिवस की पावन बेला में शहर की कच्ची बस्तियों और महाराव भीम सिंह अस्पताल एवं जेके लोन अस्पताल के बाहर बारहद्वारी पर गरीबों को 1008 भोजन के पैकेट वितरित किए गए।
कार्यक्रम संयोजक जिनेन्द्र पापडीवाल महेश गंगवाल ने राष्ट्रीय मीडिया प्रभारी पारस जैन पार्श्वमणि को बताया कि तीनों संतों के अवतरण दिवस पर यह आयोजन समाज बन्धुओं के सहयोग से किया गया इस तरह का समाज सेवा का कार्य हर वर्ष किया जाता है जिनसे संपूर्ण कोटा जैन समाज का भरपूर सहयोग मिलता है। शिक्षा की काशी धर्मप्राण नगरी की यह पहल भारत वर्ष के समस्त शहरों में ही की जानी चाहिए।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here