Home जयपुर   महावीर जन्मकल्याणक पर ढाई वर्ष के दिसान महानन्द को जयपुर पैर लगाकर...

महावीर जन्मकल्याणक पर ढाई वर्ष के दिसान महानन्द को जयपुर पैर लगाकर चलाया

37
0
  • श्री विनय मित्र मण्डल जयपुर पैर वर्कशॉप ने 40 वे वर्ष में प्रवेश किया – 30 हजारवाँ जयपुर पैर दिया

जयपुर (विश्व परिवार)। श्री विनय मित्र मण्डल द्वारा भगवान महावीर जन्मकल्याणक के अवसर पर ढाई साल के दिसान महानन्द को जयपुर पैर लगाकर खड़ा किया ।
जीसान का 1 माह की उम्र में पैर काटना पड़ गया था अब 28 माह की उम्र में वह खड़े होने लायक हो गया है , पिता किशन व माता पिंकी अपनी प्रथम संतान को लेकर पचपेड़ी नाका जयपुर पैर के वर्कशॉप में जांच कराने आए । दिसान की माताजी पिंकी ने कहा कि हमें श्री विनय मित्र मण्डल से काफी उम्मीद है क्योंकि अब दिसान की जिन्दगी अब जयपुर पैर पर ही चलनी है परन्तु हमें विश्वास है की जयपुर पैर पहनकर दिसान दौड़ने लगेगा । श्री विनय मित्र मण्डल के संस्थापक महेन्द्र कोचर व अध्यक्ष महावीर मालू ने बताया कि दिसान के कटे पैर का नाप लेकर कृत्रिम पैर कारीगर अब्दुल वहिद कुरैशी बनाकर तैयार किया । श्री विनय मित्र मण्डल ने राजधानी में जयपुर पैर वितरण को 39 वर्ष पूर्ण होने व 40 वे वर्ष में प्रवेश के अवसर पर 30 हजारवाँ पैर दिसान को लगाकर खड़ा किया गया । पूर्व अध्यक्ष दीपचंद कोटड़िया ने आगे बताया कि संस्था द्वारा 1986 से पैर कटे दिव्यांगों को पचपेड़ी नाका स्थित स्थायी वर्कशॉप में निःशुल्क जयपुर पैर वितरण किया जाता है । दिव्यांगों व साथ परिजनों के आवास व भोजन की व्यवस्था भी निःशुल्क रखी गई है । अध्यक्ष महावीर मालू ने बताया कि विगत 40 वर्षों में अनेक निःशुल्क विशाल विकलांग शिविर में जयपुर पैर के अतिरिक्त कृत्रिम हाथ , ट्राइसिकल , व्हीलचेयर , कैलिपर्स , श्रवण यंत्र , वैसाखी का वितरण किया गया है ।संस्था द्वारा 40 वर्षों में 50 हजार से ज्यादा दिव्यांगों को लाभान्वित किया गया है ।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here