रायपुर (विश्व परिवार)। नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे के अनुरोध पर प्रदेश के उप मुख्यमंत्री नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग श्री अरुण साव ने रायपुर शहर में गर्मी में जलसंकट के निदान को लेकर रायपुर नगर पालिक निगम के अधिकारियों की आवश्यक बैठक लेकर रायपुर में भविष्य में गर्मी में नागरिकों को सुगम जलप्रदाय करने हेतु रायपुर नगर पालिक निगम को राज्य शासन के साथ मिलकर कार्ययोजना तैयार करने के निर्देश दिए हैँ. उप मुख्यमंत्री ने राजधानी शहर रायपुर में गर्मी में कहीं भी पेयजल संकट की समस्या ना आये, इसका विशेष ध्यान रखने कहा है और कहीं भी पेयजल समस्या आने पर वहाँ तत्काल टीम भेजकर लोगों की पेयजल समस्या सर्वोच्च प्राथमिकता से दूर करने के निर्देश दिए हैँ. उप मुख्यमंत्री ने अधिकारियों को स्मार्ट सिटी की 24×7 पेयजल आपूर्ति योजना में शेष बची टेस्टिंग और कमीशनिग का कार्य तत्काल पूर्ण करने और अमृत मिशन योजना में पूर्ण कार्यों में जलप्रदाय को लेकर आ रही तकनीकी समस्याओं को तत्काल दूर करने का कार्य सर्वोच्च प्राथमिकता से पूर्ण करवाने के निर्देश दिए हैँ. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी शहर रायपुर में नगर निगम के सम्बंधित अधिकारीगण यह सुनिश्चित करें कि सुगम जलआपूर्ति करने में कोई समस्या ना आये और यदि कहीं पर पेयजल संकट की समस्या आती है, तो वहाँ तत्काल टीम भेजकर पेयजल संकट का निदान सुनिश्चित किया जाये. उप मुख्यमंत्री ने कहा कि राजधानी शहर में नागरिकों को गर्मी में सुगम पेयजल आपूर्ति करने के कार्य में लापरवाही अथवा हीला -हवाला कदापि सहन नहीं किया जायेगा. उप मुख्यमंत्री अरुण साव द्वारा रायपुर में गर्मी में पेयजल संकट के निदान पर ली गयी आवश्यक बैठक में नगर पालिक निगम रायपुर की महापौर मीनल चौबे, सभापति सूर्यकान्त राठौड़, जल कार्य विभाग के अध्यक्ष संतोष सीमा साहू, नगरीय प्रशासन एवं विकास सचिव डॉक्टर बसव राजू एस, नगरीय प्रशासन एवं विकास संचालनालय के संचालक आर. एक्का, रायपुर नगर निगम आयुक्त विश्वदीप, राज्य शहरी विकास अभिकरण के मुख्य कार्यपालन अभिकारी शशांक पाण्डेय,नगरीय प्रशासन एवं विकास विभाग और नगर पालिक निगम रायपुर के सम्बंधित वरिष्ठ अधिकारियों की उपस्थिति रही।