भोपाल (विश्व परिवार)l भोपाल विश्व में शांति ओर सदभाव का संदेश फैलाने के उद्देश्य से 9 अप्रैल को विश्व नवकार दिवस पर सुबह 7 बजे नवकार मंत्र का सामूहिक जाप होगा जैन इंटरनेशनल ट्रेड आर्गेनाइजेशन जीतो की ओर से भोपाल सहित विश्व के 108 देशों के लोग अनुष्ठान में हिस्सा लेंगे, जीतो भोपाल चेयरमैन डॉ प्रशांत जैन सेज ने बताया प्रधान मंत्री नरेंद्र मोदी विज्ञान भवन दिल्ली अनुष्ठान में रहेंगे, सभी देशों में लाइव जुड़ेंगे भोपाल में रविंद्र भवन मुक्ता काश मंच में मुनि प्रमाण सागर महाराज मुनि विमल सागर महाराज के ससंघ सानिध्य में अनेकों लोग नवकार मंत्र का जाप करेंगे,, आयोजन के प्रचार पत्रिका का विमोचन प्रदेश के उपमुख्यमंत्री राजेंद्र शुक्ल द्वारा कराया गया, नमस्कार मंत्र के अनुष्ठान के लिए प्रदेश के जन प्रतिनिधियों के साथ राजधानी के गणमान्य नागरिकों को भी आमंत्रित किया गया है इस अवसर पर सेक्रेटरी वैभव चौधरी सी ए, लेडिस विंग चेयरमैन प्रतिभा टोंग्या सेक्रेट्री पूजा जैन सहित अनेक लोग मौजूद थे, सर्व धर्म समभाव का संदेश देता है नवकारमहामंत्र जैन संतों के अनुसार नवकार महामंत्र आत्मा शुद्धि मानसिक शांति अहिंसा सर्वधर्म समभाव का संदेश देता है यह आयोजन सिर्फ जैन समाज तक सीमित नहीं है इसका उद्देश्य विश्व के सभी धर्म और समुदाय के लोगों को जोड़कर विश्व में सत्य और अहिंसा का संदेश फैलाना है l विश्व शांति के इस भव्य आयोजन के आप सब भी साक्षी बने ,और इस विश्व नमोकार दिवस को सफल बनाए l सम्पूर्ण गणमान्य नागरिक अपनी उपस्थिति अवश्य प्रदान करे l