Home बलरामपुर लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में...

लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन

74
0

बलरामपुर(विश्व परिवार)। लक्ष्मी मेडिकल स्टोर और संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन के संयुक्त तत्वाधान में एक दिवसीय नि:शुल्क कैंसर जाँच शिविर का आयोजन किया गया, जिसमें बड़ी संख्या में स्थानीय लोग जाँच के लिए उपस्थित हुए। इस शिविर का उद्घाटन बलरामपुर के प्रमुख चिकित्सकों और समाजसेवी संगठनों की उपस्थिति में हुआ। डॉ. विवेक पटेल, सीनियर सर्जिकल ऑंकोलॉजिस्ट, संजीवनी सीबीसीसी कैंसर हॉस्पिटल ने कैंसर के विभिन्न प्रकारों और उनके कारणों पर विस्तार से जानकारी दी। उन्होंने बताया कि कैंसर का पता समय रहते चलने पर उसका इलाज संभव है और यह हमेशा जानलेवा नहीं होता है। उन्होंने कैंसर के प्रारंभिक लक्षणों, उनके पहचानने के तरीकों और इसके रोकथाम के उपायों पर भी चर्चा की। शिविर में आने वाले कई मरीजों में कैंसर के शुरुआती लक्षण पाए गए, जिनका उचित जाँच के बाद उन्हें एडवांस लेवल के इलाज के लिए सलाह दी गई। इस पहल से न केवल कैंसर के प्रति जागरूकता बढ़ी, बल्कि लोगों को समय रहते उपचार कराने का भी महत्त्व समझाया गया। बलरामपुर के विभिन्न समाजसेवी संगठनों और चिकित्सकों ने संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन को इस महत्वपूर्ण पहल के लिए धन्यवाद ज्ञापित किया और भविष्य में इसी तरह के आयोजनों में सहभागिता की इच्छा जताई। इस शिविर के माध्यम से संजीवनी कैंसर केयर फाउंडेशन ने यह संदेश दिया कि कैंसर के प्रति समय पर जाँच और जागरूकता से इसे काबू किया जा सकता है और इसके इलाज में सफ लता की संभावना भी अधिक है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here