Home उत्तरप्रदेश 3 मंत्रियों के जिम्मे एक सीट, दोनों डिप्टी सीएम को नहीं मिली...

3 मंत्रियों के जिम्मे एक सीट, दोनों डिप्टी सीएम को नहीं मिली जगह, विधानसभा उपचुनाव के लिए CM योगी ने बनाई ‘टीम 30’

51
0

उत्तरप्रदेश(विश्व परिवार) | उत्तर प्रदेश में बीजेपी में काफी टकराव की स्थिति है। संगठन और सरकार के बीच टकराव का संकेत यूपी के डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने पार्टी की प्रदेश कार्यसमिति की बैठक में दे दिया था। इन सबके बीच आज राजधानी लखनऊ में मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ ने अपनी कैबिनेट की अहम बैठक बुलाई, जिसमें उन्होंने यूपी की 10 सीटों पर होने वाले विधानसभा उपचुनावों को लेकर एक टीम भी बना दी है। खास बात यह है कि उस टीम में डिप्टी सीएम बृजेश पाठक या केशव प्रसाद मौर्य को कोई जगह नहीं मिली है।

दरअसल, सीएम योगी आदित्यनाथ द्वारा गठित स्पेशल 30 मंत्रियों की इस टीम को यूपी की दस सीटों के लिए विधानसभा उपचुनाव के लिहाज से बनाया गया है। खास बात यह है कि सभी मंत्रियों को अलग-अलग जिम्मेदारी दी गई है। प्रत्येक विधानसभा सीट के लिए 3 मंत्रियों का नाम तय किया गया है। योगी आदित्यनाथ

संगठन को लेकर डिप्टी सीएम ने दिया था बड़ा बयान

गौरतलब है कि बीते मंगलवार को बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष और बुधवार को डिप्टी सीएम केशव प्रसाद मौर्य ने शीर्ष नेतृत्व से मुलाकात की थी। इस दौरान प्रदेश में संगठन की जानकारी दी थी। केशव प्रसाद मौर्य ने ट्वीट कर भी कहा था कि जो कार्यकर्ता का दर्द है, वो मेरा दर्द है। इस बीच सीएम योगी ने बुधवार को मंत्रियों की बैठक बुलाई थी। वही बीजेपी में चल रहे टेंशन को लेकर समाजवादी पार्टी के मुखिया अखिलेश यादव ने ट्वीट कर निशाना साधा था। अखिलेश यादव

ये है सीएम योगी की टीम

करहल विधानसभा- जयवीर सिंह, योगेंद्र उपाध्याय और अजीत पाल सिंह
मिल्कीपुर विधानसभा– सूर्य प्रताप शाही व मयंकेश्वर शरण सिंह गिरीश यादव और सतीश शर्मा
कटेहरी विधानसभा- स्वतंत्र देव सिंह व आशीष पटेल और दयाशंकर मिश्र
सीसामऊ विधानसभा- सुरेश खन्ना व नितिन अग्रवाल
फूलपुर विधानसभा- दयाशंकर सिंह व राकेश सचान
मझवां विधानसभा- अनिल राजभर आशीष पटेल रविंद्र जायसवाल रामकेश निषाद
ग़ाज़ियाबाद सदर विधानसभा- सुनील शर्मा बृजेश सिंह कपिल देव अग्रवाल
मीरापुर विधानसभा- अनिल कुमार व सोमेन्द्र तोमर और केपीएस मलिक
खैर विधानसभा- लक्ष्मी नारायण चौधरी और संदीप सिंह
कुंदरकी विधानसभा- धर्मपाल सिंह व जेपीएस राठौर जसवंत सैनी और गुलाब देवी

UP बीजेपी में उठापटक

यूपी में बीजेपी को हुए नुकसान को लेकर पार्टी के आंतरिक मंथन में भीतरघात का दावा किया गया था, जिसको लेकर सीएम योगी ने काफी नाराजगी जताई थी। इन सबके बीच सीएम योगी द्वारा उपचुनाव के लिए बनाई गई टीम में दोनों डिप्टी सीएम यानी केशव प्रसाद मौर्य और बृजेश पाठक को शामिल न करना कयासों को और पुख्ता कर रहा है कि सीएम योगी की कैबिनेट से लेकर यूपी बीजेपी में संगठन स्तर पर कुछ ठीक नहीं चल रहा है।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here