Home धर्म समय से और अनुशासन में रहकर काम करना चाहिये – निर्यापक श्रमण...

समय से और अनुशासन में रहकर काम करना चाहिये – निर्यापक श्रमण समतासागर महाराज जी

37
0

डोंगरगढ़ (विश्व परिवार)। आचार्य गुरुदेव विद्यासागर महाराज अनुशासन प्रिय थे, समयवद्धता एवं एकाग्रता से काम करते थे एवं शुद्धता का ध्यान रखते थे| स्वयं भी अनुशासन में रहते थे और अपने शिष्यों को भी अनुशासन में ही रखना पसंद करते थे उपरोक्त उदगार निर्यापक श्रमण मुनि श्री समतासागर महाराज ने समाधि स्थल चंद्रगिरी डोंगरगढ़ में प्रातः प्रवचन सभा में व्यक्त किये।
मुनि श्री ने कहा कि आचार्य श्री अनुशासन, समयवद्धता,से काम करना अपने गुरूदेव आचार्य ज्ञानसागर महाराज से सीखा और हम लोगों को सिखलाया यही कारण है कि आज पूरा संघ अनुशासन के साथ उनके बताये हुये मार्ग पर आगे बड़ रहा है | समय पर कार्य करना गुरवर की प्राथमिकताऐं थी समय से पहले यदि कोई दर्शन करने कक्ष में आ जाऐ तो उसको बेरंग वापस लौटना पड़ता| मुनि श्री ने एक घटना सुनाते हुये कहा कि पूजन का समय 9 बजे का निर्धारित था| एक दिन बाहर से कोई श्रेष्ठी गण आये हुये थे समय से 10 मिनट पहले द्रव्य के थाल लेकर पहुंच गये तो आचार्य श्री ने घड़ी की तरफ देखा और उनकी तरफ देख लिया तो वह सभी समझ गये कि आखिर गुरदेव क्या कहना चाहते है – कि समय के पहले अतिक्रमण क्यों करना चाहते हो? सभी ने गुरु मुख की ओर देखा और तुरंत बाहर निकल गये। फिर जब नौ बजे पुन्ह: सभी लोग कक्ष में पहुंचे तो गुरूदेव ने कहा अब आप सभी का समय आ गया| मुनि श्री ने कहा कि आचार्य गुरुदेव ने आवश्यकों के करने और कराने में कभी ढिलाई नहीं बरती और वही बात जो आचार्य गुरुदेव ने आचार्य ज्ञानसागर महाराज से सीखा था वही अनुशासन और कट्टरता के साथ नियमों का पालन करना हम सभी को सिखाकर गये है और हम सभी लोग उनके द्वारा बताऐ मार्ग पर ही आगे बड़ रहे है। प्रवक्ता अविनाश जैन विद्यावाणी तथा प्रचार प्रमुख निशांत जैन ने बताया कल दिनांक 09/02/2025 रविवार को ज्येष्ठ आर्यिका श्री 105 गुरुमति माता जी, आर्यिका श्री 105 दृढ़मति माता जी, आर्यिका श्री 105 पावनमति माता जी, आर्यिका श्री 105 मृदुमति माता जी, आर्यिका श्री 105 ऋजुमति माता जी, आर्यिका श्री 105 तपोमति माता जी, आर्यिका श्री 105 सत्यमति माता जी, आर्यिका श्री 105 गुणमति माता जी, आर्यिका श्री 105 जिनमति माता जी, आर्यिका श्री 105 निर्णयमति माता जी, आर्यिका श्री 105 उज्जवलमति माता जी, ऐलक श्री 105 निश्चयसागर जी (क्षुल्लक दीक्षा) का दीक्षा दिवस है| अतः दोपहर 1:30 बजे । श्री दिगम्बर जैन अतिशय महातीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी में सभी का दीक्षा दिवस मनाया जायेगा और धर्म सभा में उन सभी के विचार हम सभी को सुनने मिलेंगे। श्री दिगम्बर जैन अतिशय महातीर्थ क्षेत्र चंद्रगिरी कमेटी के अध्यक्ष सेठ सिंघई किशोर जैन, कोषाध्यक्ष श्री सुभाष चन्द जैन, महामंत्री निर्मल जैन, चंद्रकांत जैन, सप्रेम जैन,विवेक जैन लाभांडी, विनोद जैन कोयला विलासपुर, विद्यायतन के अध्यक्ष विनोद बड़जात्या,महामंत्री मनीष जैन, निखिल जैन, दीपेश जैन, अमित जैन, नरेश जैन (जुग्गू), प्रतिभास्थाली के अध्यक्ष श्री प्रकाश जैन (पप्पू भैया), श्री दिगम्बर जैन समाज डोंगरगढ़ के अध्यक्ष श्री अनिल जैन, कोषाध्यक्ष श्री जयकुमार जैन, सचिव श्री यतीश जैन आदि समस्त पदाधिकारियों ने सभी से निवेदन किया है समय से सभी कार्यक्रम में पधारिये। उपरोक्त जानकारी निशांत जैन (निशु) द्वारा दी गयी है |

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here