Home रायपुर एक पेड़ मां के नाम सभी से पेड़ लगाने की अपील- डॉ....

एक पेड़ मां के नाम सभी से पेड़ लगाने की अपील- डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर

19
0

रायपुर(विश्व परिवार) | भारत के यशस्वी प्रधानमंत्री माननीय श्री नरेंद्र मोदी जी द्वारा देशवासियों से एक पेड़ मां के नाम लगाने के आह्वान पर आज नालंदा लाइब्रेरी परिसर, जी ई रोड रायपुर में ग्रीन आर्मी ऑफ रायपुर के प्रकृति प्रेमियों द्वारा वृक्षारोपण का आयोजन किया गया।
मां के नाम एक पेड़ वृक्षारोपण कार्यक्रम में सेंट्रल कोर कमेटी के डॉ. पुरुषोत्तम चंद्राकर, नालंदा परिसर रायपुर के श्रीमती मंजुला जैन, जिला रोजगार कार्यालय के अधिकारी केदार पटेल, ग्रीन आर्मी के चेयरमैन गुरदीप टुटेजा, चेतन पटेल, श्रीमती दुर्गा जैन, अर्पित अग्रवाल, सुखदेव भमरा, पवन सरवैया, आशीष तिवारी, विनीत शर्मा, लक्ष्मी, ने विशेष रूप से उपस्थित होकर एक पेड़ मां के नाम अभियान के माध्यम से 50 पेड़ जिसमें नीम, बरगद, पीपल, आम, आंवला, बेल, गुलमोहर आदि पेड़ लगाए।
इस अवसर पर डॉक्टर पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि हर व्यक्ति को एक-एक पौधा अपने मां के नाम से लगाना चाहिए जिससे धरती माता एवं पर्यावरण शुद्ध होगा आने वाली पीढ़ी के लिए यह जरूरी कार्य है जिससे वातावरण शुद्ध होगा प्रत्येक नागरिक का कर्तव्य है कि वह एक पेड़ जरूर लगाए इससे हमारा पर्यावरण स्वच्छ और सुंदर बना रहेगा आज हम पेड़ लगाएंगे तो उसका लाभ वर्तमान के साथ-साथ भविष्य में भी मिलेगा।
डॉ.पुरुषोत्तम चंद्राकर ने कहा कि हमें ज्यादा से ज्यादा वृक्षारोपण सभी स्कूलों हॉस्पिटलों एवं आंगनबाड़ीयों में अभियान चलाकर वृहद वृक्षारोपण करने का आह्वान करते हुए स्कूली बच्चों, कॉलेज छात्र-छात्राओं एवं आम जनता पर्यावरण संरक्षण के लिए एक पेड़ अपनी मां के नाम जरूर लगाए, हम पेड़ लगाकर एक समृद्ध वातावरण विकसित कर सकते हैं जो हमारे जीवन की गुणवत्ता को बढ़ाएगा और आने वाले वर्षों के लिए हमारी प्राकृतिक विरासत को सुरक्षित करेगा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here