Home धर्म चिंता का हरण, मात्र चिंतामणि करते : गुप्तीनंदी गुरुदेव

चिंता का हरण, मात्र चिंतामणि करते : गुप्तीनंदी गुरुदेव

21
0
  • छत्रपति संभाजीनगर के समीपस्थ कचनेर में शुक्रवार को यात्रा के दौरान उपस्थित आर्यिकागण और भक्त समुदाय. दूसरे चित्र में भगवान चिंतामणि का महामस्तकाभिषेक करते हुए भक्तगण.
  • कार्तिक पूर्णिमा पर कचनेर में मुख्य महामस्तकाभिषेक

छत्रपति संभाजीनगर(विश्व परिवार)। लाखों श्रद्धालुओं के श्रद्धा स्थान श्री 1008 चिंतामणि पार्श्वनाथ दिगंबर जैन अतिशय क्षेत्र कचनेर यात्रा के मुख्य दिवस पर आज हजारों श्रद्धालुओं ने महामस्तकाभिषेक में भाग लेकर उत्साह से दर्शन कर मनाया.
यात्रा महामहोत्सव हर साल की तरह 14 नवंबर से 16 नवंबर के बीच आयोजित किया गया है. सुबह से ही यात्रा के लिए पैदल पहुंचे भक्तों ने मूलनायक 1008 चिंतामणि भगवान के दर्शन कर नेत्रों को धन्य किया. वार्षिक यात्रा महामहोत्सव में प्रज्ञायोगी जैनाचार्य गुप्तीनंदीजी गुरुदेव ससंघ, आचार्य समतासागरजी महाराज व समाधिस्त आचार्य विरागसारजी महाराज के संका प्रमुख उपस्थिति रही. आचार्य गुप्तीनंदी गुरुदेव ने कहा कि भगवान के निर्मल मन से दर्शन लेने पर सभी मनोकामना पूरी होती है. आज मुझे बड़ा गर्व हो रहा है कि मैं चिंतामणि बाबा की वार्षिक यात्रा में उपस्थित रहा हूं. उन्होंने भगवान के संबंध में विविध कथाएं भी सुनाई सबसे पहले सुबह महामस्तकाभिषेक की बोलियां हुईं, संपूर्ण महामस्तकाभिषेक समारोह औरंगाबाद के सुपरिचित णमोकार भक्ति मंडल के साग्र व सुमधुर संगीत में संपन्न हुआ. बोलियों का वाचन क्षेत्र के व्यवस्थापकीय संचालक सुरेश कासलीवाल व प्रवीण लोहाड़े ने किया।
तीन दिनों तक महाप्रसाद देने वाले अर्पण ग्रुप ने जयकुमार, अमित अभिजीत, सुमित कासलीवाल (जैन) परिवार गल्लीवाला, प्रमोद कुमार (पप्पू), निशांत कासलीवाल परिवार सुबह छह बजे से दर्शन की लाइन कार्तिक पूर्णिमा पर दर्शन के लिए सुबह से ही भक्तों की लाइन लगी हुई थी. कचनेर गांव जैन धर्मियों की दक्षिण काशी के रूप में पहचाना जाता है. भगवान की चमत्कारिक व मनोकामना पूर्ण करने वाली मूर्ति यहां हैं. आज यात्रा महोत्सव के मुख्य समारोह में न्यायमूर्ति कैलासचंद चांदीवाल, सांसद संदीपान भुमरे, विधायक प्रदीप जायस्वाल, विधायक संजय शिरसाठ, शिवसेना महानगर प्रमुख राजेंद्र जंजाल, शिवसेना महानगर प्रमुख त्रिंबक तुपे, दत्ता गोर्डे के साथ ही सामाजिक, राजनीतिक, औद्योगिक, शैक्षणिक क्षेत्र के गणमान्य लोगों ने हाजिरी लगाई।
गल्लीवाला, रीतेश राहुलजी कैलासजी पाटणी परिवार अंधारीवाला आदि का सम्मान किया. यात्रा महोत्सव को सफल बनाने के लिए अध्यक्ष डीयू जैन, व्यवस्थापकीय संचालक सुरेश कासलीवाल, उपाध्यक्ष संजय कासलीवाल, सुभाष बोहरा, भरत ठोले, रवींद्र खड़कपुरकर, एमआर बड़जाते, प्रमोद कुमार कासलीवाल, कार्यकारिणी मंडल अध्यक्ष वृषभ गंगवाल,
सचिव विनोद लोहाड़े, किरण मास्ट, हेमंत बाकलीवाल, मुकेश कासलीवाल, नीलेश काला, नितिन गंगवाल, अनूप पाटनी, जयकुमार बाकलीवाल, संदीप ठोले, मनोज साहूजी, प्रकाश गंगवाल, पंचायत अध्यक्ष महावीर पाटनी, महावीर ठोले, प्रमोद पांडे, अशोक अजमेरा, जयेश काला, नरेंद्र अजमेरा, पीयूष कासलीवाल, अमित कासलीवाल, प्रेमचंद
काला, योगेश गंगवाल, प्रमोद गोसावी, डॉ अनिल गंगवाल, डॉ नीलेश गंगवाल, संजय लोहाड़े, विनोद पाटनी, स्वप्निल जैन, शीतल पाटनी के साथ कार्यकारिणी मंडल, कचनेर के ग्रामीण, शालेय शिक्षक कर्मचारी वर्ग आदि ने विशेष प्रयास किया।
बड़ा बंदोबस्त तैनात
यात्रा महोत्सव के लिए उपविभागीय पुलिस अधिकारी भोये के मार्गदर्शन में 100 पुलिस कर्मचारी व 25 महिला पुलिस कर्मचारियों ने प्रयास किया. इसके चलते कोई अनुचित घटना नहीं घटी. यात्रा में दंगा काबू दल, यातायात ब्रांच, स्थानीय अपराध शाखा, बम खोज दल, श्वान दल की भी ड्यूटी लगाई गई थी. एसटी प्रशासन की ओर से जगह-जगह से बसों की व्यवस्था की गई थी. विद्युत मंडल, सार्वजनिक निर्माण कार्य विभाग, स्वास्थ्य विभाग का अमला कार्यरत रहा।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here