रायपुर (विश्व परिवार)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारतीय सेना ने देर रात पाकिस्तान और पाकिस्तान के कब्जे वाले कश्मीर में जोरदार एयरस्ट्राइक की। इस कार्रवाई को ऑपरेशन सिन्दूर नाम दिया गया है। छत्तीसगढ़ के वरिष्ठ भाजपा नेता और मंत्री राम विचार नेताम ने इस पर प्रतिक्रिया देते हुए कहा कि आतंकियों ने न जाने कितनी बहनों के सिंदूर उजाड़े, और पूरा देश बदले की आग में खौल रहा था। उन्होंने कहा कि आज सेना की इस कार्रवाई से देशवासियों को सुकून मिला है और यह शौर्यपूर्ण जवाब आतंकियों के मनोबल को तोडऩे वाला है।
नेताम ने सेना के जवानों को नमन करते हुए कहा, हमारे वीर जवानों ने एक बार फिर अपनी बहादुरी का परिचय दिया है। उन्हें सच्ची श्रद्धांजलि और प्रणाम। वहीं रायपुर से सांसद बृजमोहन अग्रवाल ने भी इस पर अपनी प्रतिक्रिया दी। उन्होंने कहा, भारत अब बदल चुका है, और बदला लेना जानता है। जिन बहनों का सिंदूर उजड़ा, जिन बच्चों से पिता का साया छिन गया, आज उनका बदला ले लिया गया है। भारत माता की जय! जय हो भारतीय सेना की! पूरा देश इस कार्रवाई के बाद सेना के साथ खड़ा है और आतंक के खिलाफ एकजुटता दिखा रहा है।