रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु ‘‘मिशन यात्री सुरक्षा‘‘ अभियान
रायपुर(विश्व परिवार)। रेलवे सुरक्षा बल, रायपुर मंडल के द्वारा ट्रेनो मे हो रहे अलार्म चैन पुलिंग की घटनाओं की रोकथाम हेतु ‘‘ऑपरेशन समयपालन‘‘ के तहत लगातार अभियान चलाया जा रहा है। इसी क्रम मे 1 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक 248 ड्राईव चलाकर 68 अलार्म चैन पुलिंग का दुरूपयोग करने वाले व्यक्तियों के विरूद्ध रेल अधिनियम के तहत विधिक कार्यवाही की गई।
इसी प्रकार रेल यात्रियों की सुरक्षा एवं संरक्षा हेतु ‘‘मिशन यात्री सुरक्षा‘‘ के तहत अभियान चलाया जा रहा है। जिसके तहत यात्री सामानो की चोरी के मामलो के अपराधियों पर नजर रखने एवं रेल परिक्षेत्र मे इनकी उपस्थिति पाये जाने पर शासकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस से समन्वय कर उनके विरूद्ध विधिक कार्यवाही किया जा रहा है।
इसी क्रम मे रेलवे सुरक्षा बल रायपुर मंडल के द्वारा 1 अगस्त से 19 अगस्त 2024 तक 03 आदतन पॉकेटमार/यात्री सामानो की चोरी के अपराधियों को पकड़कर भारतीय नागरिक सुरक्षा संहिता-2023 (बी.एन.एस.एस.) के तहत कार्यवाही हेतु संबंधित शासकीय रेल पुलिस/स्थानीय पुलिस को सुपुर्द किया गया है।