Home दुर्ग जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन

जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन

40
0

दुर्ग (विश्व परिवार)। भारत स्काउट एवं गाइड्स जिला संघ-दुर्ग,के तत्वाधान में 15 जनवरी 2025 को जिला परिषद एवं जिला कार्यकारिणी की विशेष बैठक का आयोजन राज्य उपाध्यक्ष सुनीता बोहरा,जिला आयुक्त स्काउट अरविंद मिश्रा जी, जिला आयुक्त श्री जीत यादव जी, जिला अध्यक्ष श्री अशोक देशमुख जी, लिंक अधिकारी श्री तनवीर अकील जी, एवं आजीवन सदस्य श्री संजय बोहरा जी, के मार्गदर्शन में आयोजित की गई।
जिसमें पूर्व में आयोजित बैठक के समस्त मुद्दों पर चर्चा करते हुए उन्हें अनवरत जारी रखने का प्रस्ताव पारित किया गया। 75 वी वर्षगांठ तमिलनाडु जंबूरी में जाने वाले प्रत्येक प्रतिभागी को जिला संघ से 3000 रूपये दिया जायेगा। जिले में विंग वाईस प्रशिक्षण कीट की आवश्यकता पर जोर। फरवरी 2025 में प्राप्त करने गोल्डन ऐरो अवार्ड कब बुलबुल एवं प्रभारी का सम्मान समारोह का आयोजन। स्काउट गाइड भवन के निर्माण पर चर्चा साथ ही सभी विद्यालयों में यूनिट चलाने एवं सभी विंग में शिक्षकों को प्रशिक्षित करने एवं प्रशिक्षण प्राप्त शिक्षकों की जानकारी उपलब्ध कराने पर जोर दिया गया । 22 फरवरी का कार्यक्रम जिला स्तर पर चिंतन दिवस। वाार्षिक कार्यक्रम संशोधन पर चर्चा। शिविर अनुदान पर चर्चा। बैठक में जिला सचिव आनंद राम बघेल,जिलासहसचिव त्रिलोक चंद चौधरी,जिला प्रशिक्षण आयुक्त गाइड सरस्वती गिरिया, जिला प्रशिक्षण आयुक्त स्काउट स्काउट नीरज कुमार साहू, जिला संगठन आयुक्त स्काउट बालक दास राउत,जिला संगठन आयुक्त गाइड अमिता हरमुख, जिसमें बी. डी. वैष्णव जी, माया पेठकर, हेमा चंद्रवंशी, नोमिन साहू, हिना थाना, ऊषा सिन्हा मैडम आदि उपस्थित रहे।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here