Home राजस्थान चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में पूज्य मुनि श्री शाश्वत सागर महाराज सानिध्य में...

चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में पूज्य मुनि श्री शाश्वत सागर महाराज सानिध्य में 10 लक्षण पर्व पर आध्यात्मिक ऊर्जा अनुभूति साधना शिविर का आयोजन 8 सितंबर से

26
0

चांदखेड़ी(विश्व परिवार)। चाँदखेड़ी की पवित्र भूमि पर चंद्रोदय तीर्थ चांदखेड़ी में दसलक्षण पर्व के पावन अवसर पर तन मन वचन को स्वस्थ रखते हुए स्वयं को रूपांतरित करने का एक पुण्यशाली अवसर आया है।
परम पूज्य समाधिस्थ आचार्य श्री
108 विद्या सागर जी महाराज ,परम पूज्य आचार्य श्री 108 समय सागर जी महाराज एवम परम पूज्य निर्यापक श्रमण मुनि पुंगव 108 श्री सुधा सागर जी महाराज के पावन आशीर्वाद एवम पूज्य मुनि श्री 108 शाश्वत सागर महाराज सानिध्य में आध्यात्मिक ऊर्जा अनुभूति साधना शिविर 10 लक्षण पर्व की अनुपम बेला में 8 सितम्बर से 17 सितम्बर 2024 तक आयोजित होने जा रहा है। क्षेत्र कमेटी के श्री प्रशांत जैन ने बताया कि इस शिविर में 12 वर्ष से अधिक आयु वर्ग वाले शिविरार्थी भाग ले सकेंगे।पंजीकृत शिविरार्थियों को शिविर के प्रत्येक सत्र में उपस्थित रहना अनिवार्य होगा ।सभी शिविरार्थियों को पेन, कॉपी आयोजकों द्वारा प्रदान की जावेगी। बाहर से आने वाले सभी शिविरार्थियों की आवास एवं शुद्ध भोजन व्यवस्था क्षेत्र पर रहेगी।
स्थानीय श्रावक भी शिविर में भाग ले सकते है।
उन्होंने बताया कि बाहर से आने वाले शिविरार्थी 05 सितम्बर तऑनलाईन गूगल फार्म के माध्यम से अनिवार्य रूप से पंजीकरण करावे एवं 7 सितंबर सायं तक क्षेत्र पर उपस्थित होवे साथ ही स्थानीय शिविरार्थियो को भी ऑफलाईन रूप से फार्मभरकर पंजीकरण कराना अनिवार्य होगा।
इस शिविर का कुशल निर्देशन
डॉ० नवीन जैन (योगाचार्य, ब्रह्मचारिणी उषा दीदी,| ब्रह्मचारिणी ऋतुकला दीदी के द्वारा होगा।
क्षेत्र अध्यक्ष श्री हुकम जैन काका ने बताया कि बाहर से पधारे हुए व स्थानीय शिविरार्थियों को कीसी प्रकार की असुविधा नहीं होगी।
प्रतिदिन शिविर की दिनचर्या में ध्यान, प्राणायाम, योग (डॉ० नवीन जैन योगाचार्य जी द्वारा) एवम प्रातः बेला मेंअभिषेक, शान्तिधारा नित्य पूजन, दशलक्षण विधान पूजन (संगीतमय ) होगा। एवं पूज्य मुनि श्री 108 शाश्वत सागर महाराज के प्रतिदिन 10 धर्म पर प्रवचन होंगे उन्होंने बताया कि प्रतिदिन की बेला में संध्या मेंश्रीमती सारिका जैन एक्यूप्रेशर, सुजोक, कपिंग, भक्तियोग विशेषज्ञ द्वारा करवाया जाएगा। संपूर्ण आयोजन : श्री विद्या सागर प्रवचन हॉल में संपन्न होगा साथ ही रात्रि की बेला में तत्वार्थ सूत्र वाचन सार्थ (प्रति अध्याय) होगा संध्या की बेला में आचार्य भक्ति, प्रतिक्रमण,आचार्य भक्ति, आरती, ध्यान साधना सत्र, आध्यात्मिक हिलिंग भक्ति योग चिकित्सा ( संगीत के साथ)होगी एवम सांस्कृतिक कार्यक्रम की प्रस्तुति (दिगम्बर जैन महिला महासमिति व मरुदेवी महिला मण्डल चांदखेडी, खानपुर द्वारा) दी जाएगी संपूर्ण कार्यक्रम का आयोजन श्री आदिनाथ दिगम्बर जैन चन्द्रोदय तीर्थ क्षेत्र प्रबन्ध कार्यकारिणी चाँदखेड़ी एवं सकल जैन समाज खानपुर के द्वारा हो रहा है। आयोजक कार्यकारिणी द्वारा जानकारी हेतु नंबर भी जारी किए हैं जिससे आप संपर्क स्थापित कर सकते हैं। 7014413409, 8233484791, 94146 92767, 7976344700, 8233199128 9462143971, 9982522522, 9468764604, 6263478527, 7073814332, 9413185859, 8058703265

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here