रायपुर (विश्व परिवार)। भारतीय योग संस्थान द्वारा, डब्ल्यू .आर. एस. रेल्वे इंन्स्टीट्यूट में आयोजित तीन दिवसीय बाल संस्कार शिविर का आज द्वितीय दिवस उत्साहपूर्ण रहा इस कार्यक्रम की सफल मेजबानी भारतीय योग संस्थान,रायपुर के wrs जोन के अधिकारी गीतांजलि बाग और उसकी टीम के अथक परिश्रम से संभव हुआ है।
आज की थीम “आहार कैसा हो ” पर आधारित योग साधना कराई गई। इस प्रकार के शिविर के लाभ, विषयों पर ज्ञान वर्धक वार्ता- योग्य प्रशिक्षको ने दी।आसन प्रदर्शन में भी बच्चों ने सभी का मन मोह लिया। मंच संचालन अरुणा जी और सुनीता जी, आसन प्रदर्शन मास्टर केशव कृष्णा और कुमारी जया किशोरी ने किया, सूक्ष्म क्रिया -यौगिक जोगिंग के माध्यम से रजनी, संगीता,पूर्णिमा,आरती श्रीवास और कुमारी निक्की ने कराया जिसमें बच्चो ने पूरे उत्साह से भाग लिया। विभिन्न योगासनो का अभ्यास और हास्यासन-राजेश डागा और श्री राजेश अग्रवाल ने कराया और उसके लाभ और प्रभाव से अवगत कराया।सुदेशना जी ने शवासन, प्राणायाम – वंदना आहूजा और मुकेश सोनी,ध्यान-आरती श्रीवास ,विषय पर वार्ता- रंजना मैम,आकर्षक गेम और प्रश्नकाल-रिया फतनानी के द्वारा लिया गया। विजेताओ को गुरुजनों द्वारा पुरस्कृत करने के पश्चात राष्ट्रगान से कार्यक्रम का समापन किया गया।