रायपुर (विश्व परिवार)। आगामी खरीफ विपणन वर्ष 2025-26 में समर्थन मूल्य पर धान खरीदी के लिए आवश्यक अग्रिम तैयारियों की समीक्षा खाद्य नागरिक आपूर्ति एवं उपभोक्ता संरक्षण विभाग की सचिव रीना बाबा साहेब कंगाले द्वारा बुधवार को मंत्रालय में की गई। उन्होंने किसान पंजीयन से लेकर खरीदी केंद्रों की निगरानी व्यवस्था तक समस्त पहलुओं की विस्तृत समीक्षा की।
बैठक में अधिकारियों को निर्देशित किया गया कि धान उपार्जन के लिए किसानों की पंजीयन प्रक्रिया समयबद्ध एवं पारदर्शी तरीके से सुनिश्चित की जाए। सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि खरीफ सीजन 2025-26 में बोया गया धान समर्थन मूल्य पर खरीदा जाएगा। पूर्व वर्ष का या रबी सीजन का धान यदि लाया गया, तो ऐसे मामलों में कड़ी कार्रवाई की जाएगी।
सचिव श्रीमती कंगाले ने कहा कि खरीदी के दौरान रैंडम आधार पर धान का सैम्पल लेकर मॉइस्चर मीटर से नमी का परीक्षण किया जाएगा। साथ ही कैमिकल टेस्ट के माध्यम से यह सुनिश्चित किया जाएगा कि कोई पुराना धान समर्थन मूल्य पर न बेचे। रबी सीजन या पूर्व वर्ष का धान पाए जाने पर सभी संबंधित व्यक्तियों के विरुद्ध कड़ी कार्रवाई की जाएगी। सचिव श्रीमती कंगाले ने विभागीय अधिकारियों को यह भी निर्देश दिए कि खरीदी केंद्रों पर सभी व्यवस्थाएं पहले से दुरुस्त की जाएं, जिससे खरीफ सीजन में सुगम, पारदर्शी और अनुशासित उपार्जन सुनिश्चित हो सके।