Home छत्तीसगढ़ धान खरीदी : विपक्ष ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव खारिज होने के...

धान खरीदी : विपक्ष ने पेश किया स्थगन प्रस्ताव खारिज होने के बाद वॉकआउट

33
0

रायपुर (विश्व परिवार)। विधानसभा बजट सत्र के 17 वें दिन शुक्रवार को विपक्ष ने धान खरीदी में कथित घोटाले को लेकर स्थगन प्रस्ताव पेश किया। विपक्ष ने सरकार पर लगभग 13 हजार करोड़ रुपये के घोटाले का आरोप लगाया और सदन की कार्यवाही रोककर इस पर चर्चा की मांग की। हालांकि, स्पीकर डॉ. रमन सिंह ने स्थगन प्रस्ताव नामंजूर कर दिया, जिसके बाद विपक्ष ने विरोध स्वरूप सदन से वॉकआउट कर दिया।
धान खरीदी घोटाले पर विपक्ष का हमला नेता प्रतिपक्ष डॉ. चरणदास महंत ने आरोप लगाया कि अधिकारियों की मिलीभगत से किसानों की मेहनत पर पानी फेरा जा रहा है। उन्होंने कहा कि धान उत्पादन से 36 त्न अधिक खरीदी हो रही है, जिससे बड़े घोटाले की आशंका है। उमेश पटेल ने भी समर्थन करते हुए कहा कि धान खरीदी कोई छोटा मामला नहीं है और इस पर सदन में विस्तृत चर्चा होनी चाहिए।
पूर्व मुख्यमंत्री भूपेश बघेल ने भी सरकार पर निशाना साधते हुए कहा कि करोड़ों रुपये के भ्रष्टाचार के बावजूद सत्तापक्ष जवाब देने से बच रहा है।
स्वामी आत्मानंद स्कूलों का मुद्दा उठा
विधायक देवेंद्र यादव ने भिलाई के स्वामी आत्मानंद-स्कूलों की स्थिति पर सवाल उठाए। उन्होंने संचालन के लिए वर्षवार आवंटन और खर्च की जानकारी मांगी और खुर्सीपार स्कूल में कॉमर्स क्लास शुरू करने की मांग की।
मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने जवाब देते हुए कहा कि सेक्टर-9 स्कूल के संबंध में परीक्षण कराया जा रहा है। उन्होंने बताया कि इस योजना के लिए 700 करोड़ रुपये का प्रावधान था, जिसे बढ़ाकर 770 करोड़ रुपये कर दिया गया है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here