कवर्धा (विश्व परिवार)। कबीरधाम जिले के पंडरिया ब्लॉक में तीन करोड़ छत्तीस लाख रुपए मूल्य का धान कम पाए जाने का मामला सामने आया है। यह गड़बड़झाला तीन उपार्जन केंद्रों से जुड़ा हुआ है, जिनमें कोदवागोड़ान, सरईसेत और बघर्रा उपार्जन केंद्र शामिल हैं। इस गंभीर अनियमितता पर पंडरिया एसडीएम संदीप ठाकुर ने संबंधित तीन उपार्जन केंद्रों के खरीदी प्रभारियों को कारण बताओ नोटिस जारी किया है।
राजस्व, खाद्य और मंडी विभाग की संयुक्त जांच में पता चला कि कोदवागोड़ान में 8440 क्विंटल, सरईसेत में 497 क्विंटल और बघर्रा में 1906 क्विंटल धान की कमी पाई गई है। हालांकि, 20 दिन बीतने के बावजूद अब तक इस मामले में कोई ठोस कार्रवाई नहीं की गई है। प्रशासन ने बताया कि जल्द ही इस गंभीर मामले में कड़ी कार्रवाई की जाएगी, लेकिन इस मामले में जिम्मेदार अधिकारियों ने फिलहाल कोई भी प्रतिक्रिया देने से परहेज किया है। यह मामला प्रशासन के लिए चुनौती बन गया है, और स्थानीय लोगों का कहना है कि दोषियों के खिलाफ सख्त कार्रवाई की जानी चाहिए।