Home जयपुर   शिक्षा और संस्कार का अनूठा संगम पद्मावती पब्लिक स्कूल- पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ...

शिक्षा और संस्कार का अनूठा संगम पद्मावती पब्लिक स्कूल- पेड़ लगाओ-पर्यावरण बचाओ की थीम के साथ

45
0
  • श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद द्वारा मानसरोवर में नई शिक्षण संस्था का किया शुभारंभ-अभिभावकों को बांटे तुलसी के पौधे

जयपुर (विश्व परिवार)। शिक्षा के क्षेत्र में गत 80 वर्षों से संचालित श्री महावीर दिगम्बर जैन शिक्षा परिषद द्वारा मानसरोवर के इन्द्र पथ पर बुधवार, 16 अप्रैल को वातानुकूलित अंग्रेजी माध्यम पद्मावती पब्लिक स्कूल का शुभारंभ किया गया ।इस मौके पर आयोजित उदघाटन समारोह में बड़ी संख्या में गणमान्य लोगो के साथ अभिभावक गण उपस्थित रहे।
अध्यक्ष उमराव मल संघी एवं मानद् मंत्री सुनील बख्शी ने बताया कि यह विद्यालय कक्षा प्ले ग्रुप से पांचवीं कक्षा तक प्रथम सत्र में संचालित किया जा रहा है! जयपुर में शिक्षा परिषद द्वारा पहले से ही चार शिक्षण संस्थाएं संचालित की जा रही है जिनमें सी-स्कीम में श्री महावीर दिगम्बर जैन हायर सेकेंडरी स्कूल, महावीर पब्लिक स्कूल, श्री महावीर कॉलेज एवं जौहरी बाजार के घी वालों का रास्ता में श्री पद्मावती जैन बालिका हायर सेकेंडरी स्कूल। ये सभी शिक्षण संस्थान काफी वर्षों से जयपुर में शिक्षा के क्षेत्र में एक विशेष ख्याति और पहचान रखते है! पद्मावती पब्लिक स्कूल के प्रथम शैक्षणिक सत्र 2025-26 का शुभारंभ मुख्य अतिथियों, अभिभावकों ओर विद्यार्थियों के तिलक लगाकर और भगवान महावीर के समक्ष दीप प्रज्वलन के बाद णमोकार महामंत्र के तीन बार सामूहिक उच्चारण के साथ किया गया। इस मौके पर मुख्य अतिथि अध्यक्ष उमरावमल संघी, मानद् मंत्री सुनील बख्शी, कोषाध्यक्ष महेश काला,कन्वीनर मुकेश सोगानी, कार्यकारिणी सदस्य विनोद जैन कोटखावदा सहित पदम सांघी, शैलेश पांड्या, विद्यालय प्राचार्या हेमलता जैन द्वारा फीता खोलकर विद्यालय के नवनिर्मित भवन का भगवान महावीर के जयकारों के साथ शुभारंभ किया गया । इस मौके पर अध्यक्ष उमराव मल संघी एवं मानद् मंत्री सुनील बख्शी द्वारा विद्यालय द्वारा की जाने वाली आगामी गतिविधियों और सुविधाओं के बारे में अभिभावकों को अवगत कराया गया ।
कोषाध्यक्ष महेश काला एवं संयोजक मुकेश सोगानी ने बताया कि विद्यार्थियों के सर्वांगीण विकास के लिए विभिन्न प्रकार की गतिविधियों का समावेश स्कूल में किया गया है जैसे डांस, म्यूजिक, आर्ट एंड क्राफ्ट, इनडोर आउटडोर गेम्स, जूडो, जिम्नास्टिक, योगा, एरोबिक्स एवं अन्य गतिविधियां सम्मिलित की गई हैं।
पेड़ लगाओ पर्यावरण बचाओ की थीम पर विद्यालय के प्रथम दिन उपस्थित सभी मुख्य अतिथियों, अभिभावकों और विद्यार्थियों से पौधारोपण कराया गया। सभी को तुलसी का पौधा भेट स्वरूप दिया गया। अंत में सभी के लिए अल्पाहार की व्यवस्था की गई।

 

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here