Home देश-विदेश पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया भारत के साथ तनाव, अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

पाकिस्तान ने फिर बढ़ाया भारत के साथ तनाव, अब्दाली मिसाइल का परीक्षण

32
0

नई दिल्ली (विश्व परिवार)। पहलगाम आतंकी हमले के बाद भारत के साथ बढ़े तनाव के बीच पाकिस्तान ने शनिवार को अब्दाली मिसाइल का परीक्षण किया है। अब्दाली हथियार प्रणाली, 450 किलोमीटर की रेंज वाली सतह से सतह पर मार करने वाली मिसाइल प्रणाली है। पाकिस्तान की ओर से यह परीक्षण ऐसे समय किया गया है, जब पहलगाम आतंकी हमले के बाद दोनों देशों के बीच तनाव चरम पर है। पाकिस्तानी सेना की ओर से जारी बयान में कहा गया है कि इस प्रक्षेपण का उद्देश्य सैनिकों की परिचालन तत्परता सुनिश्चित करना और मिसाइल की उन्नत नेविगेशन प्रणाली और उन्नत गतिशीलता सुविधाओं के साथ प्रमुख तकनीकी मापदंडों को जांचना था। सेना ने अभ्यास के बारे में विस्तृत जानकारी दिए बिना कहा कि मिसाइल प्रक्षेपण % अभ्यास इंडस% का हिस्सा था, जो सफल रहा है।
इस मिसाइल का प्रशिक्षण लॉन्च के समय पाकिस्तानी सेना के सामरिक बल कमान के कमांडर, सामरिक योजना प्रभाग, सेना सामरिक बल कमान के वरिष्ठ अधिकारियों के साथ-साथ पाकिस्तान के सामरिक संगठनों के वैज्ञानिक और इंजीनियर भी मौजूद थे। राष्ट्रपति आसिफ अली जरदारी, प्रधानमंत्री शहबाज शरीफ और सेना प्रमुखों ने परीक्षण में भाग लेने वाले सैनिकों, वैज्ञानिकों और इंजीनियरों को मिसाइल के सफल परीक्षण पर बधाई दी है।
पाकिस्तानी सेना के यह पैंतरे पहले से तनावपूर्ण माहौल को और खराब कर रहे हैं। ऐसे में जानकारों का मानना है कि पाकिस्तान एक सोची-समझी रणनीति के तहत यह खतरनाक दुस्साहस कर रहा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here