Home नई दिल्ली पाकिस्तान ने तैयार की ‘लॉर्ड्स’ वाली पिच, बांग्लादेश से बदला लेने की...

पाकिस्तान ने तैयार की ‘लॉर्ड्स’ वाली पिच, बांग्लादेश से बदला लेने की चल रही महाप्लानिंग

67
0

रावलपिंडी: बांग्लादेश इस वक्त पाकिस्तान का दौरा कर रहा है। जहां दोनों टीमों के बीच दो मैच की टेस्ट सीरीज खेली जा रही है। सीरीज का पहला मुकाबला रावलपिंडी में खेला गया। जहां बांग्लादेश ने इतिहास रच दिया। उन्होंने मेजबान पाकिस्तान को पहली बार टेस्ट क्रिकेट में हराया। बांग्लादेश ने 10 विकेट से मैच अपने नाम किया। पिच बल्लेबाजों के हक में रही। इस वक्त बांग्लादेश सीरीज में 1-0 से आगे है। वहीं अब सीरीज का दूसरा टेस्ट 30 अगस्त से रावलपिंडी में ही खेला जाएगा। हालांकि दूसरे टेस्ट के शुरू होने से पहले एक वीडियो सोशल मीडिया पर वायरल हो रही है। इस वीडियो में दूसरे टेस्ट की पिच को दिखाया गया है।

दूसरे टेस्ट में होगी लॉर्ड्स वाली पिच?

सोशल मीडिया पर वायरल हो रही वीडियो में दूसरे टेस्ट की पिच को दिखाया गया है। पिच पूरी तरह से ग्रास से ढकी हुई है। पिच बिल्कुल हरी है। इस तरह की पिच अक्सर इंग्लैंड के मैदान जैसे लॉर्ड्स, एजबेस्टन आदि में देखने को मिलती है। पिच के पास पाकिस्तान टेस्ट टीम के कोच जेसन गिलेस्पी, बाबर आजम और शाहीन अफरीदी खड़े हुए नजर आ रहे थे। बाबर और शाहीन आपस में कुछ बात करते हुए दिख रहे हैं।

पहले टेस्ट में पूरी तरह से फ्लॉप रहे बाबर आजम

बांग्लादेश के खिलाफ पहले मुकाबले में पाकिस्तान के पूर्व टेस्ट कप्तान और स्टार बल्लेबाज बाबर आजम पूरी तरह से फ्लॉप रहे। पहली पारी में तो वह खाता ही नहीं खोल पाए जबकि दूसरी इनिंग्स में बाबर सिर्फ 22 रन बनाकर आउट हो गए। इस खराब प्रदर्शन से उन्हें काफी नुकसान हुआ। बुधवार को जारी हुई नई आईसीसी टेस्ट रैंकिंग में उनको 6 स्थान का नुकसान हुआ। बाबर तीसरे पायदान से सीधा 9वें पायदाव पर पहुंच गए।

शाहीन अफरीदी हाल ही में बने पिता

पाकिस्तान क्रिकेट टीम के तेज तर्रार गेंदबाज शाहीन शाह अफरीदी हाल ही में पिता बने हैं। उनके यहां बेबी बॉय हुआ है। वह जब पिता बने तो उस वक्त बांग्लादेश के खिलाफ पहला टेस्ट खेल रहे थे। शाहीन और उनकी पत्नी अंशा ने अपने बेटे का नाम अलियार रखा है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here