Home छत्तीसगढ़ पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पंचायत इंदौरी में किया अटल परिसर...

पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने नगर पंचायत इंदौरी में किया अटल परिसर का लोकार्पण,कहा भारत के नवनिर्माण में अटल जी का व्यक्तित्व हमारे लिए प्रेरणा है: भावना बोहरा

30
0
  • अटल जी के सुशासन एवं प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी जी के विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़ के संकल्प को पूरा करने हम कटिबद्ध हैं : भावना बोहरा

पंडरिया (विश्व परिवार)। 25 दिसंबर 2024 को पूर्व प्रधानमंत्री स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी की जयंती एवं सुशासन दिवस के अवसर पर छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी ने प्रदेश के सभी नगरीय निकायों में अटल परिसर बनाने की घोषणा की थी। इसी कड़ी में छत्तीसगढ़ राज्य निर्माता स्व.अटल जी की स्मृति में नगर पंचायत इंदौरी में 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित अटल परिसर का गुरुवार को पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने लोकार्पण किया और समस्त क्षेत्रवासियों को बधाई व सुभकामनाएँ दी। इस अवसर पर नगर पंचायत इंदौरी की अध्यक्ष मित्रीन बाई महँगी लाल मांडले जी, सभी पार्षदगण, जनप्रतिनिधि एवं क्षेत्रवासी उपस्थित रहे।
पंडरिया विधायक भावना बोहरा ने कहा कि स्व.अटल बिहारी वाजपेयी जी ने छत्तीसगढ़ को अलग राज्य का दर्जा देकर यहां के निवासियों को बड़ी सौगात दी इसके साथ ही उन्होंने प्रदेश के विकास हेतु जो सौगातें दी एवं अपने सुशासन में आजीवन राष्ट्र की प्रगति और राष्ट्र के नागरिकों की उन्नति में समर्पित रहे। भारत के नवनिर्माण में उनका व्यक्तित्व और कृतित्व हमारे लिए प्रेरणा का स्रोत है। अटल जी के सुशासन एवं एक भारत-श्रेष्ठ भारत की संकल्पना को सार्थक करते हुए जनकल्याण व प्रदेश में माननीय मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के सुशासन और माननीय प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी के “विकसित भारत-विकसित छत्तीसगढ़” के लक्ष्य को पूरा करने के लिए हम कटिबद्ध हैं। आज उनके ही आदर्शों को स्मरण करते हुए भारत के प्रधानमंत्री श्री नरेंद्र मोदी जी एवं प्रदेश के मुख्यमंत्री श्री विष्णु देव साय जी के नेतृत्व में डबल इंजन भाजपा सरकार के रूप में प्रदेश में सुशासन का उदय हुआ है। आज प्रदेश में विकास की रफ़्तार हमारे गाँव-गाँव में ट्रिपल इंजन की रफ़्तार से हो रहे हैं, जनता की सुविधाओं,अधोसंरचना विकास, सड़कों का विस्तार, आवास का निर्माण, घर घर शुद्ध पेयजल, बिजली की पर्याप्त व्यवस्था आज भाजपा सरकार के कुशल नेतृत्व में पूर्ण पारदर्शिता के साथ योजनाओं का क्रियान्वयन एवं जनता तक सीधे उसका लाभ पहुँच रहा है।
उन्होंने कहा कि नगर पंचायत इंदौरी में भी विकास कार्य तीव्र गति से चल रहें हैं। भाजपा की सरकार बनने के बार महज 15 महीनों के भीतर ही नगर पंचायत इंदौरी में लगभग 4 करोड़ रुपए से अधिक के विकास कार्यों की स्वीकृति मिली है बहुत से कार्य प्रगति पर हैं तो कुछ पूर्ण हो चुके हैं। इसी कड़ी में आज 20 लाख रुपए की लागत से निर्मित अटल परिसर का लोकार्पण किया गया। नगर पंचायत इंदौरी में अधोसंरचना विकास हेतु 3 करोड़ 50 लाख रुपए से अधिक के कार्यों की स्वीकृति मिली है, इसके तहत सीसी.रोड निर्माण, क्षेत्र में प्रकाश व्यवस्था हेतु प्रमुख स्थलों में हाईमास्ट लाईट व ग्रामीण क्षेत्रों में स्ट्रीट लाइट की स्थापना, चौक-चौराहों का सौन्दर्यीकरण, मुक्तिधाम का उन्नयन, ख़राब सड़कों की मरम्मत और नाली निर्माण का कार्य किया जाएगा जिससे नगरवासियों को सुविधा मिलेगी। मुख्यमंत्री ग्राम सड़क योजना के तहत इंदौरी बस स्टैण्ड से छोटे रगरा व्हाया बड़े रगरा बहरमुड़ा तक पैच रिपेयर मरम्मत कार्य के लिए 4 लाख 54 हजार रुपए की स्वीकृति मिली है। विधायक निधि के तहत लगभग 10 लाख रुपए की स्वीकृति मिली है जिससे विभिन्न विकास कार्यों के माध्यम से नगरवासियों की मूलभूत सुविधाओं को दुरुस्त किया जाएगा। बेहतर स्वास्थ्य सुविधा हेतु प्राथमिक स्वास्थ्य केंद्र इन्दौरी का 30 बिस्तर सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र में उन्नयन करने की स्वीकृति भी मिली है जिससे नगरवासियों को बेहतर चिकित्सकीय सुविधा मिलेगी।
भावना बोहरा ने आगे कहा कि आज इंदौरी नगर पंचायत के हर क्षेत्र में विकास तीव्र गति से हो रहा है। सड़क, बिजली, पानी जैसी मूलभूत सुविधाओं के विस्तार के साथ ही अधोसंरचना विकास के कार्य भी तेजी से हो रहें हैं। महतारी वंदन योजना के माध्यम से आज इंदौरी नगर की लगभग 2000 हजार महिलाओं को प्रतिवर्ष 12000 रुपए की आर्थिक सहयता मिल रही है। लगभग 5300 लाभार्थियों को आयुष्मान भारत योजना के जरिए 5 लाख तक निशुल्क उपचार मिल रहा है। नगर के 1600 से अधिक किसानों को दो वर्ष का बकाया धान बोनस मिला वहीं 3100 रुपए/क्विंटल की दर से रिकॉर्ड धान की खरीदी की गई। विधानसभा के 18000 से अधिक परिवारों के आवास का सपना पूरा हो रहा है। इन सभी कार्यों और योजनाओं से आज प्रदेश के हर व्यक्ति के जीवन में व्यापक सुधार आने के साथ ही जनता आर्थिक रूप से सशक्त हो रहे हैं।
तत्पश्चात नगर पंचायत इंदौरी में आयोजित समीक्षा बैठक में विधायक भावना बोहरा शामिल हुईं और सभी विभागों द्वारा किये जा रहे कार्यों, विकास कार्यों की वर्तमान स्थिति की समीक्षा की और गर्मी को देखते हुए नगर में पर्याप्त जल व बिजली की सुचारू व्यवस्था एवं जनसमस्याओं को सुना और उसके तत्काल निराकरण के लिए उन्होंने अधिकारियों को निर्देशित किया। इस दौरान उन्होंने प्रधानमंत्री आवास योजना के सन्दर्भ में भी विस्तृत चर्चा की और नगरवासियों को इसका लाभ दिलाने में आ रहे अवरोधों को दूर करने के लिए अधिकारियों को निर्देशित किया। बढ़ती गर्मी को देखते हुए नगर में जल सार्वजानिक जल संसाधनों, हैण्ड पम्पों के रखरखाव एवं पर्य्पट बिजली की आपूर्ति हेतु सम्बंधित विभाग की अग्रिम तैयारी रखने के संबंध में निर्देश दिए। इसके साथ ही उन्होंने नगर में हो रहे विभिन्न विकास कार्यों को तय समय सीमा में गुणवत्ता के साथ पूरा करने की बात भी कही।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here