Home भिलाई सावन में सजेगा पं प्रदीप मिश्रा का दरबार, छत्तीसगढ़ के इस जिले...

सावन में सजेगा पं प्रदीप मिश्रा का दरबार, छत्तीसगढ़ के इस जिले में छह दिनों तक होगी शिव महापुराण कथा, पुलिस की एडवाइजरी जारी..

58
0

 रायपुर(विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ के दुर्ग में एक बार फिर से मशहूर कथा वाचक पं प्रदीप मिश्रा शिव महापुराण कथा करेंगे। यह आयोजन 25 जुलाई से 31 जुलाई तक भिलाई के जयंती स्टेडियम में रखा गया है। कथा सुनने को राज्य ही नहीं बल्कि आसपास के राज्यों से भी श्रद्धालु पहुंचेगें।

प्रदेश में इन दिनों बारिश का दौर शुरू है। ऐसे में बारिश की वजह से कार्यक्रम में पहुंचे श्रद्धालुओं को किसी तरह की परेशानी ना हो इसका भी विशेष ध्यान रखा गया है। साथ ही भगदड़ जैसे स्थिति ना हो इसका भी ध्यान रखते हुए सुरक्षा के भी तमाम इन्तेजाम किये गए हैं। इससे पहले दुर्ग के अमलेश्वर में पंडित प्रदीप मिश्रा का शिव महापुराण कथा हुई थी। कथा का आयोजन 26 मई से दो जून तक चला था।

बता दें, पंडित प्रदीप मिश्रा की कथा सीहोर के कुबेरेश्वर धाम में चल रही थी। जिसका आयोजन 14 जुलाई से शुरू और 21 जुलाई तक चली।

ट्रैफिक पुलिस की एडवाइजरी

25.07.2024 से 31.07.2024 तक जयंती स्टेडियम भिलाई जिला दुर्ग में अंतर्राष्ट्रीय कथा वाचक पं. प्रदीप मिश्रा (सिहोर वाले) का शिव महापुराण कथा आयोजन होना प्रस्तावित है। शिव महापुराण कथा के दौरान लाखो की भीड़ को देखते हुये यातायात पुलिस दुर्ग द्वारा श्रद्धालुओं के सुगमता व सुरक्षित यातायात व्यवस्था को ध्यान में रखते हुए रायपुर, बेमेतरा, बालोद, राजनांदगांव की ओर से कथा स्थल तक आने-जाने के लिए निम्नानुसार मार्ग,पार्किंग एवं डायवर्शन प्लान तैयार निर्धारित किया गया है।

नीचे देखें रुट पार्किंग

1- रायपुर, चरोदा एवं भिलाई-03 की ओर से आने वाले वाहन चालक

रूट :- टाटीबंध ➡️ कुम्हारी ➡️पावर हाउस चौक ➡️ पावर हाउस अण्डर ब्रिज ➡️ मूर्गा चौक ➡️बेरोजगार तिराहा (परिवार चौक) ➡️सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल )

2- बेमेतरा, धमधा दुर्ग की ओर से आने वाले वाहन चालक

रूट :- धमधा➡️ धमधा नाका ओवर ब्रिज ➡️ग्रीन चौक ➡️ राजेन्द्र पार्क➡️ वाय सेप ब्रिज ➡️सेक्टर 9 चौक ➡️ग्लोब चौक सेक्टर 06 पुलिस ग्राउण्ड (पार्किंग)➡️कथा स्थल (पैदल )

3- राजनांदगांव, बालोद की ओर से आने वाले वाहन चालक –

रूट :- राजनांदगाव/बालोद➡️ पुलगांव चौक ➡️जेल तिराहा ➡️डीपीएस चौक➡️ भिलाई निवास कटिंग➡️हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल)

4- धमतरी, पाटन की ओर से आने वाले वाहन चालक :-

रूट: धमतरी/पाटन ➡️ उतई ➡उतई तिराहा ➡️डीपीएस चौक➡️ भिलाई निवास कटिंग➡️हेलीपेड ग्राउण्ड/फुटबाल ग्राउण्ड (पार्किंग )➡️कथा स्थल (पैदल)

🔸 व्हीआईपी पास वाले वाहन अपने वाहन बेरोजगार तिराहा से प्रवेश कर अपने वाहन शहीद पार्क के सामने पार्किंग मे वाहन खड़ा करेंगे

🔸 उतई तिराहा से जवाहर उद्यान चौक तक किसी भी प्रकार के वाहन प्रवेश प्रतिबंधित रहेगा।

🔸 जयंती स्टेडियम कटिंग फारेस्ट एवेन्यू मार्ग से कार्यक्रम स्थल जयंती स्टेडियम तक पैदल आना जाना प्रतिबंधित रहेगा।

🔸 अपील- श्रद्धालुओं से अपील है कि असुविधा से बचने हेतु कथा स्थल जयंती स्टेडियम आने-जाने के लिए उपरोक्त मार्गाे का उपयोग करें।

🔸 नोट – शिवमहापुराण कथा के दौरान इस सम्पूर्ण क्षेत्र में किसी भी प्रकार के भारी वाहनों का प्रवेश पूर्णतः प्रतिबंधित रहेगा!

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here