Home छत्तीसगढ़ भटगांव नगर पंचायत में परमेश्वरी राजवाड़ा ने अपने पार्षदों के साथ ली...

भटगांव नगर पंचायत में परमेश्वरी राजवाड़ा ने अपने पार्षदों के साथ ली शपथ ग्रहण

24
0

 

आशीर्वाद देने पहुंची महिला बाल विकास मंत्री लक्ष्मी राजवाड़े पूर्व विधायक रजनी रवि शंकर त्रिपाठी
गोपाल सिंह विद्रोही सूरजपुर ब्यूरो ( दैनिक विश्व परिवार ) नगर पंचयात भटगांव में नवनिर्वाचित अध्यक्ष व पार्षदों का शपथ ग्रहण समारोह संस्कृति भवन में संपन्न हुआ। शपथ ग्रहण समारोह में मुख्य अतिथि महिला बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी राजवाड़े ने दीप प्रज्वलित कर शपथ ग्रहण समारोह का शुभारंभ किया।
शपथ ग्रहण समारोह में निर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े सहित सभी पार्षदों को एसडीएम सागर सिंह ने पद एवं गोपनीयता की शपथ दिलाते हुए पदभार ग्रहण कराया। शपथ ग्रहण समारोह में विशिष्ट अतिथि के रूप मे पूर्व विधायक श्रीमती रजनी रवि शंकर त्रिपाठी,भाजपा नेता अजय गोयल मंडल अध्यक्ष रमेश गुप्ता, जिला मंत्री अशोक सिंह भी मौजूद थे जिनका का स्वागत पुष्प गुच्छ देकर किया गया।
शपथ ग्रहण कार्यक्रम मे अनुविभागीय अधिकारी सागर सिंह ने सर्वप्रथम भाजपा से दूसरी बार अध्यक्ष निर्वाचित हुई श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े को नियमानुसार पद की शपथ दिलाई उसके बाद 15 वार्ड से भाजपा, कांग्रेस व निर्दलीय निर्वाचित पार्षदों को क्रमबद्ध वार्ड वार पार्षद बने श्रीमती सुमित्रा राजवाड़े( बीजेपी )श्रीमती मीना पैकरा (बीजेपी) रामफल पैकरा (बीजेपी ),श्रीमती लक्ष्मी महतो (बीजेपी),श्रीमती किरण सिंह (बीजेपी) श्रीमती सुनीता सिंह (निर्दलीय),श्रीमती धनेश्वरी राजवाड़े (कांग्रेस), श्रीमती अनीता सोनवानी (निर्दलीय) श्रीमती कपिला राजवाड़े (कांग्रेस )अभिषेक प्रिंस श्रीवास्तव,(कांग्रेस )श्रीमती बबिता सिंह (निर्दलीय )धनेश्वर प्रधान(बीजेपी )विमल सिंह, (निर्दलीय )ओंकार सिंह( बीजेपी) विकाश राजवाड़े (बीजेपी ) को भी पद एवम गोपनीयता की शपथ दिलाई गई। कार्यक्रम को संबोधित करते हुए महिला एवम बाल विकास मंत्री श्रीमती लक्ष्मी रजवाड़े में भटगांव की जनता का आभार व्यक्त करते हुए कहां की जिस भरोसे के साथ आप लोगों ने हमें जिताकर भेजा है। भटगांव के विकास में कोई कसर नहीं छोड़ी जाएगी। नवनिर्वाचित अध्यक्ष श्रीमती परमेश्वरी राजवाड़े ने भी भटगांव के विकास का संकल्प लिया।

इस अवसर पर सीएमओ राजेश कुशवाहा भटगांव तहसीलदार सत्यनारायण राठिया भाजपा नेता खुलेश्वर राजवाड़े, मानिकचंद गुप्ता सहित भारी संख्या में भाजपा नेता व आम नागरिक मौजूद थे। कार्यक्रम का संचालन शिक्षिका श्रीमती राजकुमारी मेहता ने किया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here