Home रायपुर यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री टिकट सेवा केंद्र बेमेतरा का शुभारंभ

यात्रियों की सुविधा के लिए यात्री टिकट सेवा केंद्र बेमेतरा का शुभारंभ

33
0
  • बेमेतरा में यात्रियों को मिलेगी आरक्षित टिकिट की सुविधा
  • सांसद विजय बघेल ने किया यात्री टिकट सेवा केंद्र (वाई टी एस के) का शुभारंभ

रायपुर (विश्व परिवार)। यात्री टिकट सेवा केंद्र (वाई टी एस के) भारतीय रेलवे की यात्रियों बिना किसी परेशानी के रेलवे यात्रा के लिए आरक्षित टिकट उपलब्ध करने की महत्वपूर्ण योजना है। इसी कड़ी में रेलवे द्वारा बेमेतरा वासियों की सुविधा के लिए वाई टी एस के की सुविधा उपलब्ध कराई गई, जिसका दिनांक 07 मार्च को सांसद विजय बघेल ने का शुभारंभ किया इस अवसर पर बेमेतरा विधायक दिपेश साहू एवं मंडल रेल प्रबंधक दयानंद, वरिष्ठ मंडल वाणिज्य प्रबंधक अवधेश कुमार त्रिवेदी उपस्थित रहे।
रायपुर रेल मंडल के अंतर्गत यह 13 वां यात्री टिकट सेवा केंद्र है इसके पूर्व मंडल में 12 यात्री टिकट सेवा केंद्र उपलब्ध है रायपुर शहर के विभिन्न स्थानों पर 07, दुर्ग शहर के विभिन्न स्थानों पर 02, भिलाई में 02 , धमतरी में 01, यात्री टिकट सेवा केंद्र उपलब्ध है यह संबंधित संस्थानों को शहरो में टिकट बिक्री काउंटर स्थापित करने और आरक्षित और अनारक्षित रेलवे टिकट बेचने की अनुमति देता है। यात्री टिकट सेवा केंद्र (संचालक) कम्प्यूटरीकृत टर्मिनलों के माध्यम से आरक्षित रेल टिकिट बेचते हैं। वाईटीएसके की अवधारणा और शुरुआत आरक्षित और अनारक्षित दोनों तरह की टिकटों की सुविधाओं के विस्तार के उद्देश्य से की गई थी। इससे यात्रियों को लाभ होगा क्योंकि उन्हें स्टेशन जाने के बजाय नज़दीकी बाज़ार में वाईटीएसके से निर्धारित सर्विस चार्ज के साथ टिकट की सुविधा उपलब्ध रहेगी। इनके कार्य का समय सामान्य आरक्षण 08:30 से (रविवार छोडकर) 22:00 बजे तक, रविवार को 8:30 से 20:00 बजे तक एवं तत्काल बुकिंग उच्च श्रेणी 10:30 बजे से तथा निम्न श्रेणी 11:30 बजे से रहेगी।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here