- तीसरी लाईन का काम चल रहा है, बॉम्बे हावड़ा रेल लाइन में
रायपुर (विश्व परिवार)। राजधानी रायपुर से होकर गुजरने वाली कई लंबी दूरी की गाडिय़ों के रद्द होने और घंटो लेट होने के कारण यात्रियों को कॉफी परेशानी हो रही है। लंबी दूरी गाड़ी समरसता एक्सप्रेस 10 घंटे देरी से चल रही है।
रेलवे सूत्रों के अनुसार डोंगरगढ़ के पास तथा झारसुगड़ा के बीच तीसरी लाईन के निर्माण का कार्य चल रही है। इसलिए मुम्बई हावड़ा मार्ग की सभी गाडिय़ां परिवर्तित मार्ग से चलाई जा रही हैं। रेलवे सूत्रों के अनुसार आज विभिन्न गाडिय़ों के रद्द होने से यात्रियों को कॉफी परेशानियां हुई है। दक्षिण भारत, बिहार तथा गुजरात एवं बिलासपुर तथा आसपास के क्षेत्रों में जाने वाले यात्रियों को अपना आरक्षण रद्द कराना पड़ा, जिसके कारण यात्री गर्मी में हलाकान होते रहे।
रेलवे सूत्रों के अनुसार ये गाडिय़ां आज रद्द रहेंगी, जिनके नाम क्रमश: रायगढ़ हजरत निजामुद्दीन, गोंदिया रायगढ़ गोंदिया एक्सप्रेस, बिलासपुर-नागपुर-बिलासपुर वंदे भारत, बिलासपुर एर्नाकुलम एक्सप्रेस, जसीडीह-वास्कोडिगामा एक्सप्रेस और सूरत-मानदाटाउन एक्सप्रेस 5 मई को रद्द रहेगी।