Home रायपुर पीसीसी प्रमुख दीपक बैज का गंभीर आरोप, मेरे घर की हो रही...

पीसीसी प्रमुख दीपक बैज का गंभीर आरोप, मेरे घर की हो रही रेकी

17
0

रायपुर (विश्व परिवार)। छत्तीसगढ़ में कांग्रेस से ईडी की पूछताछ के बाद से लगातार राजनीति शुरू हो गई है। वहीं इन सब के बीच बड़ा विवाद तब हुआ जब बुधवार को कांग्रेस अध्यक्ष दीपक बैज ने आरोप लगाया कि रायपुर में तीन पुलिसकर्मी और दंतेवाड़ा पुलिस इंस्पेक्टर बुधवार को रेकी करते हुए देखे गए। उन्होंने आगे कहा कि पिछले 24 घंटे से उनेक घर की रेकी की जा रही थी। जिसके बाद सियासी गलियारों में राजनीतिक शुरू हो गई है। ऐसे में कांग्रेस अब इसे सरकार की साजिश बता रही हैं। वहीं बैज ने दावा करते हुए कहा कि, उनके घर के आसपास कुछ संदिग्ध गतिविधियां हो रही थीं। जिसके बाद कार्यकर्ता के द्वारा वहां पर देखा गाय तो तीन पुलिसकर्मी और दंतेवाड़ा इंस्पेक्टर नरेश सलाम मौजूद थे। जब कार्यकर्ता सतर्क हुए तो वहां पर दंतेवाड़ा इंस्पेक्टर नरेश सलाम और तीन अन्य पुलिसकर्मी मौजूद थे। पूछताछ में उन्होंने बताया कि, वे दंतेवाड़ा एएसपी आर के बर्मन के निर्देश पर रायपुर आए हैं। पुलिस ने बताया कि, वे कांग्रेस नेता अवधेश गौतम की तलाश में आए थे। जबकि कांग्रेस इस घटना को राजनीतिक साजिश बता रही है।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here