- पीडब्ल्यूडी ने खराब सड़कों का कराया शीघ्र मरम्मत
आरंग (विश्व परिवार)। आरंग से राजिम रोड में ग्राम ओड़का से भिलाई के बीच जगह-जगह बड़े बड़े गढ्ढे हो जाने से राहगीरों को काफी परेशानी हो रही थी। रोड के एक ओर बड़े बड़े गड्ढे होने से लोगों को विपरीत दिशा में गाड़ी चलाना पड़ता था ।जिससे हरदम दुर्घटना की संभावना बनी रहती थी।खराब सड़कों के कारण अनेक दुर्घटनाए हो रही थी।जिसे देखते हुए स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन और ग्राम भिलाई ,चरौदा के ग्रामीणों ने लोक निर्माण विभाग संभाग क्रमांक 2 उप संभाग क्रमांक 4 आरंग के कार्यपालन अभियंता प्रभात सक्सेना से रोड का शीघ्र मरम्मत के लिए आग्रह किया।जिसे श्री सक्सेना ने गंभीरता से लेते हुए रोड का शीघ्र ही मरम्मत कराया।जिस पर पीपला फाउंडेशन के संरक्षक व किसान नेता पारसनाथ साहू, अध्यक्ष दूजेराम धीवर ,संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सचिव अभिमन्यु साहू, सक्रिय सदस्य रमेश देवांगन, संजय मेश्राम, भागवत जलक्षत्री, प्रतीक टोंड्रे, सहित ग्रामीणों ने पीडब्ल्यूडी विभाग का आभार जताया हैं।