- विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए जल का सदुपयोग करने किया आग्रह
आरंग (विश्व परिवार)। शुक्रवार को नगर के स्वयंसेवी सामाजिक संगठन पीपला वेलफेयर फाउंडेशन ने खरोरा रोड स्थित जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक मर्यादित आरंग के परिसर में वाटर कूलर लगाया। जिससे कि गर्मी में लोगो को शीतल जल उपलब्ध हो सके। ज्ञात हो कि अब तक पीपला फाउंडेशन के संयोजन में नगर के मुक्तिधाम,नेताजी चौंक, सब्जी मार्केट तथा महासमुंद के बस स्टैंड में वाटर कूलर लगा चुका हैं। जहां वर्ष भर लोगों को शीतल जल मिल रहा। वहीं जिला सहकारी केन्द्रीय बैंक के प्रबंधक नरेन्द्र चंद्राकर ने पीपला फाउंडेशन की जलदान मिशन की सराहना करते हुए कहा बैंक परिसर में वाटर कूलर लगने से किसानों को हमेशा शीतल जल मिलेगा। यहां हमेशा ग्रामीण अंचलों के किसान बड़ी संख्या में आते हैं।अब उन्हे गर्मी में शीतल जल के लिए इधर-उधर भटकना नहीं पड़ेगा।वहीं फाउंडेशन के सदस्यो ने 22 मार्च को विश्व जल दिवस की शुभकामनाएं देते हुए लोगों को जल का सदुपयोग करने अपील किए हैं।
इस अवसर पर फाउंडेशन के अध्यक्ष दूजेराम धीवर, संयोजक महेन्द्र कुमार पटेल, कोषाध्यक्ष कोमल लाखोटी, सक्रिय सदस्य प्रतीक टोंड्रे, शैलेन्द्र चंद्राकर,सूरज सोनकर, दुर्गेश निर्मलकर, अशोक साहू,दिना सोनकर, संजय मेश्राम,कमल साहू,बैंक स्टाफ से छबिराम साहू,रोशन साहू, गजेन्द्र साहू, वेदप्रकाश साहू, पुरूषोत्तम साहू, व्याख्याता द्वय भोला सोनी,भरतलाल साहू सहित किसानों की उपस्थिति रही।