Home रायपुर अविमुक्तेश्वरानंद का कुंभ के बयान पर मातंगी धाम के पीठाधीश्वर का पलटवार

अविमुक्तेश्वरानंद का कुंभ के बयान पर मातंगी धाम के पीठाधीश्वर का पलटवार

37
0

रायपुर (विश्व परिवार)। मौनी अमावस्या की रात महाकुंभ में हुए भगदड़ में करीब 30 लोगों की मौत के बाद शंकराचार्य अविमुक्तेश्वरानंद योगी सरकार पर कड़ा निशाने साधते हुए योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र मांगा था। जिसके बाद लगातार संत समाज योगी आदित्यनाथ के समर्थन में आकर अविमुक्तेश्वरानंद को खरी खोटी सुनाने लगा और अविमुक्तेश्वरानंद से सवाल पूछा कि आखिर आप कौन होते योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र मांगने वाले।
इसी बीच आज मां मातंगी दिव्य धाम के पीठाधीश्वर डॉक्टर प्रेमा साई जी महाराज ने अविमुक्तेश्वरानंद के बयान पर नाराजगी जताते हुए एक प्रेस वार्ता को संबोधित किया। जहां उन्होंने अविमुक्तेश्वरानंद से सवाल करते हुए कहा कि अगर आप खुद को सनातन का सेवक बोलते तो महाकुंभ में जाकर जो व्यवस्था में कमी दिखाई दी उसको सुधारने का प्रयास क्यों नहीं किया। उन्होंने आगे कहा कि अविमुक्तेश्वरानंद का बयान और योगी आदित्यनाथ से त्यागपत्र मांगना निंदनीय है। उन्होंने आगे कहा मैं राज्य सरकार से अनुरोध करता हूं की अविमुक्तेश्वरानंद को छत्तीसगढ़ राज्य में न आने दिया जाए। राज्य में आने से पहले उनको माफी मांगनी होगी और लिखित देना होगा कि छत्तीसगढ़ आने के बाद वो सनातन धर्म के अनुयायियों के दिल को ठेस नहीं पहुंचाएंगे।
साथ ही डॉक्टर प्रेमा साई जी महाराज ने गौ रक्षा, हिंदू राष्ट्र और छत्तीसगढ़ में लगातार बेचे जा रहे गौमांस पर खुलकर अपनी बात रखी। प्रेमसाई ने मीडिया के सवालों का बड़ी बेबाकी के साथ जवाब दिया।

LEAVE A REPLY

Please enter your comment!
Please enter your name here