जगदलपुर (विश्व परिवार)। जिला रोजगार एवं स्वरोजगार मार्गदर्शन केन्द्र जगदलपुर में 07 अप्रैल 2025 दिन सोमवार को प्रातः 11 बजे से दोपहर 04 बजे तक प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन किया जाएगा। जिसमें निजी सेक्टर के नियोजक द्वारा कुल 19 पद रीजनल मैनेजर सेल्स एक्ज्युकेटिव, पीओसी एसडीसी योग्यता ग्रेजुएशन तथा सर्विस एडवाइजर योग्यता-डिप्लोमा मैकेनिकल एवं वासरमेन योग्यता कोई भी होनी चाहिए। इन पदों के लिए मासिक वेतन के तहत रीजनल मैनेजर सेल्स एक्ज्युकेटिव हेतु 10 हजार से 18 हजार रुपए, पीओसी एसडीसी के लिए 08 हजार से 15 हजार रुपए, सर्विस एडवाइजर हेतु 09 हजार से 20 हजार रुपए एवं वासरमेन पद के लिए 07 हजार रुपए प्रदान किया जाएगा। उक्त सभी पदों के लिए कार्यक्षेत्र जिला बस्तर निर्धारित है। प्लेसमेंट कैम्प में इन सभी पदों की पूर्ति हेतु योग्य युवाओं का चयन किया जाएगा। इच्छुक आवेदक निर्धारित स्थल पर नियत तिथि एवं समयावधि में अपनी समस्त शैक्षणिक दस्तावेजों की मूल प्रतियां, एक सेट छायाप्रतियां, एक पासपोर्ट साईज फोटोग्राफ सहित उपस्थित होकर प्लेसमेंट में शामिल हो सकते हैं। प्लेसमेंट कैम्प का आयोजन पूर्णतः निःशुल्क है।